Breaking News

टीकाकरण कराये गये व्यक्तियों का डाटा पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड किया जाय: जिलाधिकारी

16-06-2021 08:34:48 PM

 

बहराइच 16 जून। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को देर शाम सीएमओ कार्यालय में कोविड टीकाकरण, सैम्पलिंग एवं आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। ताकि वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित न होने पाये। साथ ही टीकाकरण कराये गये व्यक्तियों का डाटा भी पोर्टल पर शत प्रंितशत अपलोड किया जाय। 
माह जुलाई से कलस्टर के अनुसार संचालित होने वाले कोविड के विशेष टीकाकरण अभियान से पूर्व इस माह पांच विकास खण्डों पयागपुर, कैसरगंज, महसी, फखरपुर व बलहा में संचालित होने वाले पायलट अभियान हेतु माइक्रोप्लान तैयार करते हुए सभी तैयारी यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाय। साथ ही कलस्टर में माइक्रोप्लान के अनुसार शामिल किये गये ग्रामों की सूची भी उपलब्ध करा दे ताकि उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से पायलट अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जा सके। समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आशा के अनुरूप कार्य न करने वाले विलेज लेबेल इंटरप्राइजेज (बीएलई) की मेरे साथ अलग से बैठक करायी जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि कोरोना काल में आउटसोर्स पर रखे गये मैनपावर के नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही भी यथाशीघ्र सुनिश्चित करायी जाय। इसके अलावा अन्य बिन्दुओ की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
इस अवसर पर इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, एसटीओ अशोक कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, डा. अजीत चन्द्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा, जिला सर्विलांस आफीसर डा कुॅवर रितेश, डीडीएचईआईओ बृजेश सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। ब्यूरो चीफ बहराइच लक्ष्मीकांत मिश्र।।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved