Breaking News

18 दिनों से क्रय केन्द्र पर खड़ी है गेंहू लदी ट्राली,लेकिन अब तक नहीं बिका पूर्व सैनिक की किसान पत्नी का गेंह

18-06-2021 10:40:06 AM


मिहींपुरवा ( बहराइच) – सारा जीवन देश के नाम कुर्बान करने वाले वीर सैनिकों के आश्रितों को भी सरकारी सिस्टम खून के आंसु रुलाने से नहीं चूकता |सहारा-सहायता तो दूर सैनिक आश्रितों को अपना हक हासिल करने के लिए भी एड़ियां रगड़नी पड़ती हैं। आये दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो सिस्टम के ढ़ीले रवैये और सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाते हैं | लेकिन बहराइच जनपद में इन सब मामलों से थोड़ा सा अलग मामला सामने आया है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि बड़े – बड़े दावे और वादे करने वाली जीरो टॉलरेंस वाली प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों के परिवार के हक और हितों को लेकर कितना प्रयत्नशील है |

हम बात कर रहे हैं बहराइच जनपद के मिहींपुरवा क्षेत्रान्तर्गत भगड़िया निवासी महिला किसान सहोदरा देवी की , जिनके पति स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं |पति सूबेदार लक्ष्मण सिंह के देहावसान के बाद सहोदरा देवी ने किसानी को अपनी जीविका बना ली | वही सहोदरा देवी विगत 30 मई से खबर लिखे जाने तक महादेवा स्थित गेंहू क्रय केन्द्र अपने गेंहू को बेचने का इन्तजार कर रही हैं , लेकिन सरकारी अमले और प्रशासनिक महकमे की कारगुजारियों के इस इंतजार का अंत ही नहीं हो पा रहा |

आज 18 दिन बाद भी स्थिति वैसी ही है, और अब तक सहोदरा देवी का गेंहू नहीं खरीदा जा सका | केंद्र संचालक के टाल – मटोल रवैये से परेशान होकर महिला किसान के पुत्र उमाकांत सिंह ने स्थानीय विधायक सरोज सोनकर को इस मामले से अवगत कराया, लेकिन परिणाम वही आया ढाक के तीन पात | उमाकांत सिंह की इस मसले को लेकर एसडीएम मिहींपुरवा से दूरभाष पर बात हुई, लेकिन वहां भी मिला तो केवल आश्वासन |महिला किसान के पुत्र ने बताया कि जब से वह क्रय केन्द्र पर गेंहू लेकर आये हैं, तब से दिन केन्द्र संचालक समेत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो के आश्वासन सुनते बीतता है तो रात गेंहू और ट्रैक्टर की रखवाली में | उन्होंने कहाकि यदि एक दो दिनों में गेंहू क्रय केन्द्र पर गेंहू नहीं बिका तो वह औने – पौने दामों पर भी स्थानीय व्यापारियों को गेंहू बेच देंगे | साथ ही उन्होंने कहाकि अब वह पूरी सच्चाई जान चुके हैं, और वह भविष्य में कभी भी क्रय केन्द्र अपनी फसल बेचने नहीं आयेंगे |
महिला किसान ने बताया कि केंद्र संचालक आजकल करते हुए 18 दिन लगा दिए हैं, और हमारे गेहूं की खरीद नहीं किए हैं | कभी बोरा नहीं तो कभी कुछ बता कर वापस कर दे रहे हैं | मैं बहुत परेशान हो गई हूं परेशान महिला किसान ने जिलाधिकारी बहराइच,उप जिलाधिकारी मोतीपुर ,डिप्टी आरएमओ बहराइच, क्षेत्रीय गोदाम प्रभारी आरडी प्रसाद, को पत्र भेज कर गेहूं क्रय केंद्र संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने तथा गेहूं बिक्री करवाने की अपील की है 

ब्यूरो चीफ बहराइच लक्ष्मीकांत मिश्र।।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved