Breaking News

महाविद्यालय पहुंच विधायक ने पूछा शिक्षकों का कुशल - क्षेम ! _________________

09-07-2021 09:35:13 PM


विधायक केराकत श्री दिनेश चौधरी जी का शुक्रवार को कुटीर संस्थान चक्के जौनपुर में आगमन हुआ ।  कोवीड संक्रमण से उबर रहे शिक्षण संस्थानों के खुलने के बाद , शिक्षण संस्थाओं में पहुंच रहे कर्मचारियों का हाल चाल लेने  के लिए विधायक केराकत और उनके मीडिया प्रभारी गौतम मिश्रा गोलू ने कुटीर संस्थान के प्रबुद्ध शिक्षकों का कुशल क्षेम पूछा । उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व कुटीर संस्थान के यशस्वी प्रबन्धक और जाने माने समाजसेवी डॉ अजयेंद्र दूबे जी ने किया । कार्यक्रम में कुटीर पी जी कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी और कुटीर  इंटरमीडिएट  के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र दूबे ने विधायक केराकत दिनेश चौधरी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । विधायक केराकत और उनके मीडिया प्रभारी  का स्वागत ,  महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी ने बूके देकर  किया । 
                 अपने संबोधन में विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि वो स्वयं कुटीर संस्थान के पुरातन छात्र रहे है । वर्ष 1979 में कुटीर इंटरमीडिएट से ही अपनी पढ़ाई करने वाले दिनेश चौधरी ने अपने पुराने समय को याद करते हुए संस्थान के संस्थापक और भूतपूर्व प्रबन्धक जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व और व्यवहार की सराहना की । अपने अध्यक्षीय उद्भोधन में वर्तमान प्रबन्धक डॉ अजयेंद्र दूबे जी ने कहा कि विधायक केराकत  , परम स्नेही और बेहद लोकप्रिय विधायक है इन्होंने संस्थान के प्रगति में भरपूर सहयोग देने का वादा किया है जिसके तहत महाविद्यालय और उसके सन्निकट के मार्गों का पुनः निर्माण शुरू करा दिया है । उक्त आयोजन में मीडिया के तरफ से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के  शिक्षक व पत्रकार  पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि विधायक दिनेश चौधरी की लोकप्रियता उनके जनपयोगी कार्यों के  कारण बढ़ी है । वर्तमान समय में विधानसभा केराकत और आस - पास के क्षेत्र में विधायक केरकात के मुकाबले में अन्य नेताओं की लोकप्रियता बौनी साबित हो रही है ।उक्त अवसर पर डॉ राघवेन्द्र पांडेय , डॉ अमरेश कुमार , डॉ श्री निवास तिवारी, डॉ चित्रसेन , डॉ विनय पाठक , डॉ संजय यादव , डॉ मनीष कुमार , अमित श्रीवास्तव एवं राहुल मिश्र जी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट:पंकज मिश्र


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved