Breaking News

दिवाली पर अयोध्या नगरी साढ़े सात लाख मिट्टी के दीपकों से सजेगी

06-09-2021 11:01:25 AM


*रवि सिंह चौहान*

इस बार दिवाली पर अयोध्या नगरी साढ़े सात लाख मिट्टी के दीपकों से सजेगी. इस तैयारी की जानकारी खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में वाराणसी में प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान दी। 

वाराणसी के कमच्छा इलाके में स्थित काशी हिंदू विवि के शिक्षा संकाय के चाणक्य सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान सीएम योगी ने 11 शिक्षकों को मंच पर बुलाकर अपने हाथों सम्मानित भी किया।

मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने बताया कि इस वर्ष अयोध्या के लिए साढ़े 7 लाख दीपक बनकर तैयार हो गया है. यह केवल दिया नहीं है, बल्कि रोजगार भी है. प्रजापत लोगों को इससे काफी रोजगार भी मिलता है. कुम्हार मिट्टी के लिए परेशान होते  तो प्रदेश सरकार ने स्कीम निकाली कि अप्रैल-जून तक हम इनको तालाबों से मिट्टी फ्री में निकालने के लिए देंगे. पानी संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई फ्री में हो जाती थी तो उनको मिट्टी भी फ्री में मिलना शुरू हो गया।

उन्होंने अगले पांच वर्षों में यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्र के लोगों के प्रति व्यक्ति आय से ज्यादा पहुंचाने का भी वादा किया और बताया कि 1947 के आसपास यूपी के लोगों की आय राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति के आय के समकक्ष थी. जो 2016 आते आते एक तिहाई हो गई. आज एक बार फिर इसने जो छलांग लगानी शुरू की है. मेरा अनुमान है कि आने वाले पांच वर्षों में यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय भी देश के प्रति व्यक्ति आय से अधिक होती दिखाई देगी. इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। इस तरह यूपी के बारे लगाई जा रही धारणाएं निर्मूल साबित हुई हैं।

सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए चिकित्सकीय व्यवस्था के पर्याप्त संसाधन का भी दावा किया और बताया कि आज हम लोगों के पास पर्याप्त मात्रा में बेड मौजूद हैं। कोरोना के समय यूपी में आने वाले लोगों का स्कील मैपिंग करने वाला पहला राज्य बना. चीन का पांच हजार करोड़ का निवेश भी यूपी में लेकर आए इसके बाद 66 हजार करोड़ का भी निवेश हुआ. ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को हासिल किया है. आजादी के बाद देश में एक ट्रेंड चलाने की कोशिश की गई कि 
जो भारतीयता से जुड़ा है उसे हतोत्साहित करो और जो भारतीयता के मार्ग में बाधक बने उसे प्रोत्साहित करो. यही होता रहा है। 

*भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन नहीं, अबुद्ध सम्मलेन*

वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी कैबिनेट के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बोल एक बार फिर भाजपा के लिए उस वक्त बिगड़ गए।वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी कैबिनेट के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बोल एक बार फिर भाजपा के लिए उस वक्त बिगड़ गए ।

ओमप्रकाश राजभर ने यह कह डाला कि सम्मेलन में आने वाले अबुद्ध लोगों के लिए 500-500 रुपये, लंच पैकेट और आने के लिए गाड़ी भी देकर भाजपा दे रही है। सम्मेलनमें असली 100 होंगे तो नकली 900 मिलेंगे।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved