Breaking News

भाजयुमों ने रक्तदान करके,मनाया मोदी जी का जन्मदिन ! --------------

17-09-2021 10:35:13 PM

---
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत रक्तदान करके मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर  71 युवाओं ने रक्तदान  किया जो भाजयुमों के सदस्य भी है ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमों ने जनपद  जौनपुर में रक्तदान किया जिस अवसर पर  थानागद्दी, तहसील  केराकत के  पत्रकार ,शिक्षक और कॉलमिस्ट पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्तदान सरल है जरूर करें इससे किसी को जीवनदान दी जा सकती है  । जनपद  जौनपुर में 17 सितम्बर 2021 को उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिंदगी  बचाने की कवायद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जौनपुर के पदाधिकारी रक्तदान करके जिंदगियाें को बचाने पहुंचे । प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष के पूरे हुए हैं इसलिए भाजपा युवा मोर्चा जौनपुर के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में 71 पदाधिकारी जरूरतमंदों के लिए 71 यूनिट  रक्तदान किए । भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण अभियान के रूप में मना रही है। आज शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय, आई एम ए जौनपुर, ईशा हॉस्पिटल, अनिता लेप्रोस्कोपिक हॉस्पिटल शाहगंज, और बदलापुर जौनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। जिसमें 71 यूनिट रक्त युवा मोर्चा द्वारा दिया गया, यह आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है, शिविर का उदघाटन करते हुये जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि इस जीवनदायी रक्‍त को एकत्रित करने का एकमात्र् उपाय है रक्‍तदान, स्‍वस्‍थ लोगों द्वारा किये गये रक्‍तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को रक्त चढानें के लिये किया जाता है । कार्यक्रम पर बोलते हुए जौनपुर जनपद के जानेमाने कॉलमिस्ट, पत्रकार और शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि  सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्‍या में बढती जा रही बीमारियों आदि से खून चढाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है। लेकिन रक्‍तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है। लोगों की यह धारणा है कि रक्‍तदान से कमजोरी व नपूसंकता आती है, यह पूरी तरह बेबूनियाद है। आजकल चिकित्‍सा क्षेत्र में कॅम्‍पोनेन्‍ट थैरेपी विकसित हो रही है,  इसके अन्‍तर्गत रक्‍त की इकाई से रक्‍त के विभिन्‍न घटकों को पृथक कर जिस रोगी को जिस रक्‍त की आवश्‍यकता है दिया जा सकता है इस प्रकार रक्‍त की एक इकाई कई मरीजों के उयोग में आ सकती है।
                  जनपद के मीडिया प्रभारी भाजपा आमोद सिंह जी ने मोदी जी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुये कहा कि भाजपा द्वारा लीलावती हॉस्पिटल में मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे पुरुष चिकित्सक और महिला चिकित्सक के साथ-साथ ब्लड टेस्ट करने के लिये एल टी के लोग भी उपस्थित है, उन्होंने आगे बताया कि महिला मोर्चा द्वारा 19 सितम्बर को 71 महिलाओं को कोरोना के समय की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 17 सितम्बर को टी वी हास्पिटल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है और 18 सितम्बर को अनाथालय, वृद्ध आश्रम में फल बांटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि अनुसूचित मोर्चा द्वारा गरीब बस्ती में फल वितरण का कार्य करेंगे। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह, महामंत्री द्वय विकास ओझा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, विकास सिंह, अजय यादव, शौरभ सिंह बनकट, हरिओम गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, अभिनव सिंह, सिद्दार्थ सिंह टोनी, सूरज उपाध्याय, शशांक शानू, सचिन तिवारी, अमित तिवारी, ज्ञानचंद यादव, आदि कार्यकर्ता रक्त दान किये।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved