Breaking News

जनपद बहराइच में हुए ताबड़ तोड़ गला रेतकर हत्या करने वालों को बहराइच पुलिस ने किया खुलासा

18-09-2021 09:17:12 PM

बहराइच ब्रेकिंग 

 

एक ही परिवार के बच्चो और महिला का गला रेतकर की गई थी हत्या जनपद बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में पहले दो मासूम बच्चों की लाश पाई गई थी 24 घण्टे भी नहीं बीते थे कि एक महिला और एक बच्ची की फिर लाश बरामद हुई थी।

चार लोगों की गला रेतकर हत्या किए जाने से बहराइच जनपद में फैली थी दहशत...

बहराइच पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्याकांड का एक सप्ताह के अंदर किया गया खुलासा, 04 अज्ञात शवों की हुई शिनाख्त एवं तीन हत्यारे गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाक़ू बरामद
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घटना का अनावरण करने वाली टीम को एक लाख रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत  किया गया*

*अनावरित अभियोग-*
1. मु.अ.स. 355/2021 धारा- 302, 201, 34 भा.द.वि. एवं 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फखरपुर जनपद बहराइच
2. मु.अ.स. 357/2021 धारा- 302, 201, 34 भा.द.वि. एवं 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फखरपुर जनपद बहराइच

*विवरण –* 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा एस.ओ.जी, सर्विलांस सहित 04 पुलिस टीमों को थाना फखरपुर क्षेत्र में दिनांक 11.09.2021 को एक बालिका एवं एक बालक एवं दिनांक 12.09.2021 को एक महिला एवं एक बालिका के निर्ममता पूर्वक गला रेत कर हत्या किये हुए बरामद शव के पहचान एवं निर्मम हत्या कांड के अनवारण हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री कुंवर ज्ञानञ्जय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री कमलेश कुमार सिंह (विवेचक मुकदमा) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मृतकों के परिजनों को पहचान हेतु फोटोग्राफ दिखाने पर मु0अ0स0 355/2021 धारा 302/201 आई०पी०सी० थाना फखरपुर से सम्बंधित दिनांक 11.09.2021 को ग्राम बसन्ता दाखिला गजाधरपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच में दो अज्ञात बच्चों के गन्ने के खेत में बरामद हुए शवों की शिनाख्त क्रमशः राजाती पुत्री मैरी काशी कत्रायन उम्र करीब 11 वर्ष एवं जोसेफ पुत्र मैरी काशी कत्रायन उम्र करीब 07 वर्ष निवासीगण-  मुमरा देवी, आर्केड, दिवा ईस्ट, थाना मुम्ब्रा, जिला थाने, महाराष्ट्र एवं मु0अ0स0 357/2021 धारा 302/201 आई०पी०सी० थाना फखरपुर से सम्बंधित दिनांक 12/09/2021 को ग्राम यादवपुरी नाला पुलिया के किनारे बहद ग्राम माधवपुर से 01 महिला व 01 बच्ची अज्ञात के बरामद हुए शवों की शिनाख्त क्रमशः  मैरी काशी कत्रायन पुत्री काशी कत्रायन उम्र करीब 35 वर्ष व सौंदर्या पुत्री मैरी काशी कत्रायन उम्र करीब 04 वर्ष निवासीगण- मुमरा देवी, आर्केड, दिवा ईस्ट, थाना मुम्ब्रा, जिला थाने, महाराष्ट्र के रूप में की गई| पुलिस को तकनिकी सहायता एवं मुखबिर से सूचना मिली कि घटना का सम्बन्ध महाराष्ट्र राज्य से है। घटना से सम्बन्धित बहराइच के स्थानीय थाना फखरपुर क्षेत्र के निवासी 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु बहराइच लाया गया।  विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फुटेज एवं ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट आदि से सभी के बहराइच आने की पुष्टि हो रही थी। पूछताछ  में अभियुक्तगण ननकू पुत्र मुबारक अली, सलमान खान पुत्र उस्मान खान व दानिश खान पुत्र नसीम खान निवासीगण ग्राम- ततेहरा, बालचंदपुर थाना-फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार किया गया एवं अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतका मेरी कत्रायन का मोबाइल फोन व आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करने के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर इस जघन्य एवं निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण ननकू, सलमान खान व दानिश खान को दिनांक 18.09.2021 समय 14.30 बजे गिरफ्तार  किया गया। 
 
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
ननकू पुत्र मुबारक अली निवासी ग्राम ततेहरा, बालचन्दपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच अपने गांव से महाराष्ट्र राज्य के जिला थाणे के दिवा में  एक इडली डोसा की दुकान में काम करता था, जहां पर ननकू की मुलाकात मैरी से हुई जो अपने पति से पृथक अपने पिता और भाई के साथ रह रही थी। वह भी उसी दुकान पर नौकरी करती थी| वहीं पर ननकू एवं मैरी की  दोस्ती हुई एवं आपस मे प्रेम सम्बन्ध बने। लगभग 04माह पूर्व ननकू के कहने पर मैरी ने अपनी खोली (मकान) बेच कर रुपये ननकू को दे दिया। मैरी लगातार ननकू के ऊपर शादी करने का दबाव बनाती थी|  ननकू के गांव चलने व शादी का दबाव डालने पर ननकू परेशान हो गया। ननकू पहले से ही शादी शुदा था| ननकू मैरी से पीछा छुड़ाना चाहता था। खोली बिक्री का रुपया हड़पने व मैरी से छुटकारा पाने के लिए ननकू ने अपने ही गांव के अपने साथियों सलमान खान व दानिश खान के मैरी और उसके बच्चों को मार डालने का प्लान बनाया और दिनांक 09/09/2021 को ट्रेन के माध्यम से मुंबई से चले एवं लखनऊ होते हुए दिनांक 10/09/2021 को बहराइच आए। चूंकि तीनों अभियुक्त बहराइच की भौगोलिक स्थिति से परिचित थे, इसलिए मैरी एवं उसके तीनों बच्चों की 10-09-2021 की रात्रि में 02 अलग-अलग स्थानों पर क्रमशः बहद ग्राम बसंता एवं ग्राम यादवपुरी नाला पुलिया के किनारे बहद ग्राम माधवपुर में हत्या कर उसी रात्रि वापस लखनऊ पहुंच गए एवं एक होटल में कमरा लेकर रूक गए तथा दिनाक 11.09.2021 को वहां से बस के माध्यम से वापस मुंबई महाराष्ट्र चले गए एवं 13.09.2021 को मुंबई पहुच गए। पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में इस अज्ञात हत्याकांड का सफल अनावरण किया गया। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस द्वारा तकनिकी सहायता एवं लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से इस जघन्यतम हत्याकांड का खुलासा मात्र 07 दिवस में करने में सफलता प्राप्त की गई। 

*घटना का अनावरण करने वाली टीम को प्रदत्त पुरस्कार-* 
1. घटना का अनावरण करने वाली टीम को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 01 लाख रुपये के पुरस्कार से पुरष्कृत करने कि घोषणा कि गई है| 
2. घटना का अनावरण करने वाली टीम को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र देवीपाटन द्वारा 50 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरष्कृत करने कि घोषणा कि गई है| 
3. घटना का अनावरण करने वाली टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरष्कृत करने कि घोषणा कि गई है| 

*मृतकगण का नाम एवं पता-*
 1. मैरी काशी कत्रायन पुत्री काशी कत्रायन उम्र करीब 35 वर्ष
 2. राजाती पुत्री मैरी काशी कत्रायन उम्र करीब 11 वर्ष
 3. जोसेफ पुत्र मैरी काशी कत्रायनउम्र करीब 07 वर्ष
 4. सौंदर्या पुत्री मैरी काशी कत्रायनउम्र करीब 04 वर्ष
 निवासीगण- मुमरा देवी, आर्केड, दिवा ईस्ट, थाना मुम्ब्रा, जिला थाने, महाराष्ट्र

*अभियुक्तगण का नाम पता-*
 1. ननकू पुत्र मुबारक अली, निवासी ग्राम- ततेहरा, थाना-फखरपुर जनपद बहराइच
 2. सलमान खान पुत्र उस्मान खान, निवासी ग्राम- ततेहरा, थाना-फखरपुर, जनपद बहराइच
 3. दानिश खान पुत्र नसीम खान, निवासी ग्राम- ततेहरा, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच
*बरामदगी का विवरण-*
1. घटना के समय प्रयुक्त मोबाइल फोन- 03 अदद
2. मृतका मेरी का मोबाइल फ़ोन- 01 अदद
3. आला कत्ल चाक़ू- 01 अदद
4. आधारकार्ड ननकू- 01 अदद
5. पैन कार्ड ननकू- 01 अदद

*अनावरण करने वाली टीम का नाम-*
01. पुलिस उपाधीक्षक श्री कमलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज, जनपद - बहराइच
02. निरीक्षक श्री निखिल कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी सर्विलांस/साइबर सेल, जनपद- बहराइच
03. निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, थाना- नानपारा, जनपद- बहराइच 
04. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट/एसओजी टीम, जनपद- बहराइच
05. उ0नि0 चन्द्र मोहन सिंह, सर्विलांस/साइबर सेल, जनपद बहराइच ।
06.  उ0नि0 सौरभ सिंह, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, बहराइच
07.  मु0आ0 बृजेश कुमार सिंह, स्वाट/एसओजी टीम , बहराइच,
08.  मु0आ0 ज्ञानबहादुर सिंह, स्वाट/एसओजी टीम,  बहराइच,
09.  मु0आ0 जितेंद्र यादव, 112, जनपद बहराइच,
10.  मु0आ0 करुणेश शुक्ला, सर्विलांस टीम, बहराइच
11.  आरक्षी नितिन अवस्थी, स्वाट/एसओजी टीम, बहराइच
12.  आरक्षी रवि प्रताप यादव, स्वाट/एसओजी टीम, बहराइच
13.  आरक्षी सुनील यादव, स्वाट/एसओजी टीम ,बहराइच
14.  आरक्षी विजय पटेल, स्वाट/एसओजी टीम, बहराइच
15.  आरक्षी रचित यादवेंद्र, साइबर सेल, बहराइच। ब्यूरो चीफ बहराइच लक्ष्मीकांत मिश्र।।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved