Breaking News

शिक्षा के लिए घर का मंदिर है बीएमसी संस्थान विशाखा सिंह। बीएमसी शिक्षण संस्थान ने मनाया अपना १३वां दीक्षांत समारोह

31-10-2021 09:04:47 PM


जौनपुर।जनपद के माने जाने शिक्षण संस्थानों में से एक ब्रीलिएंट माईंड कंम्पयूटर क्लासेज जो कि तिलकधारी सिंह महिला महाविद्यालय के बगल में स्थित है ने आज रविवार को अपना १३वां दीक्षांत समारोह बडी धूमधाम और मनाया।जिसमें मुख्य अतिथी डां० विशाखा सिंह व विशिष्ट अतिथि जयशंकर प्रसाद मिश्र रहे।कार्यक्रम का आयोजन उपासना टाइपिंग सेंटर के प्रबंधक श्री चंन्द्रप्रकाश मिश्रा जी रहे।तथा संचालन का कार्यभार श्री कृष्ण मुरारी मिश्रा (कृष्णा) तथा अफसान तरन्नुम ने एकसाथ मिलकर किया।उक्त शिक्षण संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महफूज अली शिद्दिकी ने अपने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों तथा अन्य के साथ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा सरस्वती वंदना की।फिर ADCA,CFA,DFA,TALLY,अकाउंटिंग इत्यादि की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया।जिसमें तकरीबन सभी विद्यार्थी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद डां० विशाखा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर व अंग्रेज़ी भाषा की शुद्ध जानकारी के लिए एक ऐसा स्थान है जो कि अपने घर के मंदिर से कुछ कम नहीं है।जहां पर अनुशासनात्मक तथी सरल एवं सहज तरीके से एक एक करके सारी चीजें बतायी व पढायी जाती हैं।इसके बाद विशिष्ट अतिथि व इत्यादि ने अपने अपने संबोधन में अलग अलग बातें कहीं।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनी सिंह, फीजा बानों,रितेश कुमार, रजत त्रिपाठी, शिवांगी सोनकर,सोनी यादव,अमर यादव, अंकिता मिश्रा,दीपक कुमार मिश्रा,विकाश सिंह (रागी),नाज खान,ज्योति सिंह, प्रियंका,राहुल, आशुतोष गुप्ता, कौशल कुमार सिंह,इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved