Breaking News

पत्रकारिता दुरूह कार्य ,समाज हित में निष्पक्ष पत्रकारिता हेतु सहयोग करे सरकार -- पंकज कुमार मिश्रा __________

01-11-2021 01:35:11 PM


जनपद जौनपुर  में रविवार को  दैनिक अवधनामा और दैनिक अमर भारती के संयुक्त  जिला कार्यालय के  उदघाटन किया गया ।  इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ  जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी और ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश यादव जी रहे । कार्यक्रम की  अध्यक्षता बदलापुर के यशस्वी विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने किया । कार्यक्रम के शुरुआत में वक्ता ये तौर पर आमन्त्रित केराकत तहसील के कॉलमिस्ट पत्रकार एवं शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने बोलते हुए कहा कि पत्रकारिता एक दुरूह कार्य है । वर्तमान समय मे कोई भी खबर दबाई और छिपाई नहीं जा सकती, इसमें चुनौतियाँ और प्रतिर्स्पधा का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों की वर्तमान दशा सोचनीय है ,सरकार इसपर ध्यान दें।  
      कलेक्ट्रेट के निकट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय के समीप मीडिया हब पर हिंदी दैनिक अवधनामा के जिला कार्यालय का भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया,   समारोह मे बडीं संख्या मे पत्रकार, नेता, अधिकारी, कर्मचारी और चिकित्सक सहित समाज के सभी वर्ग के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेश के शहरी आवास एवं नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजली अर्पित किया। जिसके उपरांत अमर भारती व अवधनामा के जिला कार्यालय का फीता काटकर स्वागत किया।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का अत्यधिक महत्व है, इसके महत्व और गरिमा को बनाए रखने की जरुरत है।पत्रकारिता के माध्यम से गरीब एवं असहाय लोगों को न्याय दिलाने मे आसानी होती है तथा सरकार समाचार पत्र में लिखे समस्याओं एवं अनियमितताओं को संज्ञान में लेकर उसे दूर करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विषय पर गाष्ठी और कार्यशाला आयोजित कर नए पत्रकारों को प्रक्षिशण देकर उन्हें परिपक्व बनाना चाहिए, जिससे युवा पत्रकार निर्भिक, निष्पक्ष होकर तथा जाति धर्म से ऊपर उठकर सकारात्मक दिशा में अपनी लेखनी का प्रयोग करे, जिससे समाचारों की विश्वसनियता कायम रह सके। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता दूरुह व कठिन कार्य है, पहले यह मिशन था, अब व्यवसाय भी है। आधुनिक युग मे आवश्यकताएं बढ़ गई हैं, पहले यह सीमित थी। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौड़ में पत्रकारिता में प्रतिर्स्पधा बढ़ गई है। पत्रकारों को गरिमा के अनुरुप अपना आचरण समाज के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए। पत्रकार एवं प्रोफेसर राज कॉलेज डा. मनोज वत्स ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है, कठिन मेहनत के बाद ही ऊँचाईयों पर पहुँचा जा सकता है, पत्रकारिता में अनेक कठिनाईयों से जूझते हुए अपनी लेखनी को धार देना पड़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बदलापुर के विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा ने कहा कि जनता ने विकास कार्य करने के लिए पांच वर्ष का समय दिया था जिसमें दो वर्ष का समय कोविड की भेंट चढ़ गया। कोविड के समय मीडिया को अत्यधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा । सोशल मीडिया पर खबरें जल्दी आ जाती हैं लेकिन अखबारों में छपने पर ही खबरों की विश्वसनियता मानी जाती है। उन्होंने कार्यालर्य के तरक्की करने की कामना की, इसके पूर्व अवधनामा अखबार के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार दीपक मिश्र, लक्ष्मी नारायण शुक्ल, अभिषेक शुक्ल, विक्की गुप्ता, शिवाकांत शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, अवनीश तिवारी, एस.पी. सिंह, संजय सिंह, विरेंद्र पांडे, उपेन्द्र सिंह आदि गणमान्य लोग मौजुद रहे। संचालन कवि सभाजित द्विवेदी प्रखर ने किया।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved