Breaking News

सनातन धर्म के लिए बड़ा मंच तैयार कर रहा ब्रह्मराष्ट्र एकं !

19-12-2021 07:45:12 PM


_________ 
परम पावनी आदि माता  गंगा के तट पर बसे बाबा काशी विश्वनाथ धाम से सुशोभित धार्मिक नगरी  वाराणसी के  महमूरगंज में  श्रृंगेरी मठ के प्रांगण में  आज सनातन धर्म अधिवेशन के महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत हुई , यह धार्मिक अनुष्ठान विगत सोलह दिसंबर से ही शुरू है पर  इस अधिवेशन का भव्यता दिनांक 19/12/2021 दिन रविवार को देखने को मिला जब सनातन संस्कृति से जुड़े   देश के कई मठों और आश्रमों के परम ज्ञानी साधु-संतों सहित तमाम विद्वतजनों ने एक  मंच से सनातन जयघोष और  हिंदू स्वर को जागृत किया । सबने  सनातन धर्म की आवश्यकता, लोकप्रियता,  आधुनिकता में मर्यादा , और सनातन धर्म की सारगर्भिता पर प्रकाश डाला ।पूरे आयोजन में सनातन प्रेमियों की भारी भीड़ रही, सनातन धर्म अधिवेशन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  श्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी एवं विद्वत परिषद के लोग उपस्थित रहे । साथ में केराकत विधानसभा के लोकप्रिय पत्रकार ,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के  मंडल संयोजक श्री पंकज कुमार मिश्रा एवं अन्य मीडिया बंधु उपस्थित रहे  । कार्यक्रम श्री सचिन सनातनी, डॉ  सुधीर मिश्र , श्री उपेंद्र मिश्र एवं राजू दूबे जी के देखरेख में संपन्न हो रहा।  सनातन धर्म अधिवेशन अगले 2 दिन तक आयोजित होने वाला एक वृहद कार्यक्रम  है जिसमें कई सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्सव शामिल है । आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण  दीपोत्सव , गायन एवं वैचारिक गोष्ठी रही  ।सनातन धर्म अधिवेशन में मीडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षक एवं पत्रकार श्री पंकज कुमार मिश्रा  ने बताया कि ऐसे सनातन प्रेमियों का इस कार्यक्रम और वाराणसी  शहर में  स्वागत है ।  सबसे अपेक्षा है कि सनातन धर्म को पूरे तन्मयता से अपनाएं । कार्यक्रम में बोलते हुए श्री मिश्र ने कहा कि सनातन धर्म वैज्ञानिक रूप से भी सर्वमान्य धर्म है और यह सब को स्वीकार होना चाहिए ।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved