Breaking News

स्वामी विवेकानंद,महर्षि अरविंद के सपनों का भारत साकार होने के करीब:मोहन भागवत

15-04-2022 10:58:04 AM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद के सपनों का भारत साकार होने के करीब है और इसके लिए पूरे समाज को साथ मिलकर काम करना होगा. हरिद्वार में बुधवार को साधु संतों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने ईश्वर और आम आदमी के बीच सेतु के तौर पर काम करने के लिए उनकी तारीफ की.

मन में किसी के लिए शत्रुता नहीं: मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि हम अहिंसा की बात करेंगे, लेकिन हम अपने हाथ में छड़ी रखेंगे. हमारे मन में किसी के प्रति शत्रुता नहीं है, लेकिन दुनिया ताकत की भाषा सुनती है. इसलिए, हमारे पास वैसी शक्ति होनी चाहिए, जो दिखाई दे.'

स्वयंसेवकों को 'चौकीदारी' की भूमिका: भागवत
आरएसएस द्वारा शेयर किए गए मोहन भागवत के भाषण के अंश के अनुसार, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक केबी हेडगेवार ने इसके स्वयंसेवकों को धर्म की रक्षा के लिये 'चौकीदारी' की भूमिका सौंपी है.

विवेकानंद और महर्षि अरविंद के सपनों का भारत
मोहन भागवत ने कहा, 'स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद के सपनों के भारत का साकार होने के करीब है. लोगों ने कहा कि इस गति से चले तब इसमें 20-25 साल लग जाएंगे, लेकिन अपने अनुभवों से मुझे लगता है कि यह आठ से 10 साल में साकार हो जाएगा. इसके लिए, पूरे समाज को साथ मिलकर काम करना होगा.'

उत्थान की पटरी पर चल पड़ा है भारत: मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख ने कहा, 'भारत को अब बड़ा होना ही है. धर्म का उत्थान ही भारत का उत्थान है. भारत जो अपने उत्थान की पटरी पर चल पड़ा है, उसको पाए बिना अब रुकना नहीं है. इसको रोकने वाले या तो हट जाएंगे या मिट जाएंगे. ये नहीं रुकने वाला. यह ऐसी गाड़ी है, जिसका एक्सेलरेटर है, लेकिन ब्रेक नहीं है.'


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved