Breaking News

गंदगी के ढेर में जी रहे हरदीपुर वार्ड के लोग,जिम्मेदार मुकदर्शक!

16-05-2022 08:14:45 AM

गंदगी के ढेर में जी रहे हरदीपुर वार्ड के लोग,जिम्मेदार मुकदर्शक!
जौनपुर नगर पालिका परिषद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्राथमिकता को लगा रही पलिता!
जौनपुर!जनपद की सदर नपा परिषद में वार्ड नंबर 20,हरदीपुर के लोग गंदगी व कुडे के ढेर में अपना जीवन जीने को मजबुर हुए पड़े हैं,जिसका जिता जागता साक्ष्य नीचे कुछ तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है! अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्राथमिकता स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ बनाने की है वहीं पर वहीं पर नपाप किस कारण से इतनी लापरवाही बरतने को मजबुर है!
वार्ड के सभासद जय सिंह मौर्य से हुई बातचीत मे उन्होंने बताया कि मैं वार्ड सभा में हो रही नाली जाम होने की समस्या,कुडेदान न होने अथवा पर्याप्त मात्रा में न होने की समस्या, इत्यादि तरह की समस्याओं से अवगत कराया, परंतु बजट के अभाव का हवाला देकर हमारी बात सुनी नही गयी!जिससे वार्ड सभा की समस्या जस की तस बनी रही!वार्ड वासियों से हुई बातचीत मे उन्होंने बताया कि यहां पर नपाप ने किसी भी स्थान पर एक भी कुडेदान नहीं रखा है जिससे जगह जगह कुडे का अंबार लगा पड़ा है, तथा नालियों की साफ सफाई के लिए भी कोई नपाप कर्मचारी नहीं आता!जिससे गंदी नालियों का पानी सड़क पर तथा घरों के आस पास आकर जमा होता है! कुडों का अंबार कुडेदान नहीं होने से जहां पर बच्चों का भविष्य सवांरा जाता है, प्राथमिक विद्यालय के पास भी इकट्ठा हुआ पड़ा है, जिसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है! सडकें जर्जर हुई पड़ी है! विदित हो कि हरदीपुर वार्ड पुर्व में ग्रामसभा था,हाल ही में इसे नपाप अतंर्गत वार्डसभा बनाया गया!


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved