Breaking News

किसान का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर

30-05-2022 06:31:00 PM

 

जौनपुर-जिले के भुवालापट्टी गांव में एक किसान के बेटा अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत असिस्टेंट प्रोफेसर बन गया। उसकी सफलता से उसके परिवार समेत पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हलांकि अभी इस होनहार युवक का उद्देश्य है कि वह सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके देश की सेवा करना चाहता है।उक्त गांव के निवासी पेशे से किसान व आटा चक्की  की  दुकान चलाने वाले सुरेश पटेल का पुत्र सुजीत पटेल का चयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के चयनीत हुआ है। उसकी सफलता से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 
सुजीत की बुनियादी शिक्षा बाल शिक्षा निकेतन भुवालापट्टी में हुई तथा हाईस्कूल और इण्टर तक पढ़ाई उसने टीडी इण्टर कालेज से किया है।स्नातक और परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पास किया। इस प्रतिभावान छात्र ने परास्नातक की पढ़ाई करते समय ही नेट/जेआरएफ की परीक्षा पास कर लिया था। पीजीटी में उसका चयन 2021 में हुआ था बात-चीत करते हुए सुजीत पटेल ने बताया कि यह उसका अखिरी मुकाम यह नही है हमारा लक्ष्य है सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करके देश की सेवा करना है।सुजीत ने यह भी कहाँ की यहां तक पहुंचने में जो सफलता हासिल किया हूं उसका पूरा श्रेय हमारे माता-पिता व पुरे परिवार के साथ-साथ हमारे गुरुजनों का भी है|


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved