Breaking News

वैश्य महासभा का हुआ भव्य आयोजन

31-05-2022 06:56:40 PM

संवाददाता लक्ष्मीकांत मिश्र*  ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि अस्तु तृतीय बडे मंगलवार दिनांक 31-05-2022 को दोसर वैश्य महासभा बहराइच के साथ पूरे बहराइच जिले समेत सभी चौंक चौराहों एवं धार्मिक स्थलों पर श्रीराम भक्त संकटमोचन हनुमान जी के भजन पूजन के साथ भण्डारो का आयोजन भक्ति भाव से भक्तों ने किया,वहीं प्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ मंदिर महंत श्रीश्री रवि गिरी जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति मे व महासभा कार्यकारिणी तथा सम्पूर्ण महिला मंच के सहयोग व स्वंय सेवा से बजरंगी की पूजा व भोग समर्पण के बाद जन सेवा मे प्रसाद(भंडारे) रूपी चावल छोला हलुवा शर्बत पानी आदि आमजन समूह मे सहर्ष वितरीत किया गया और महावीर बजरंगी के श्री चरणो मे सभी के कल्याण की सामूहिक प्रार्थना के साथ समापन किया गया इस पावन पुनीत कार्य मे महासभा संरक्षक श्री संतोष गुप्ता प्रबंधक श्री अतुल गुप्ता अध्यक्ष श्री सूर्य कमल गुप्ता वरी० उपाध्यक्ष श्री किशन गुप्ता महामंत्री श्री प्रहलाद गुप्ता एड० ,  मंत्री गण श्री धन कुमार गुप्ता ,श्री अभिनव गुप्ता संगठन मंत्री श्री योगेंद्र गुप्ता ( जुगनू ) कोषाध्यक्ष श्री विनय प्रकाश गुप्ता  ,मीडिया प्रभारी श्री संजय गुप्ता ,श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ,ऑडिटर श्री रवि प्रकाश गुप्ता ( गोल्डी ) आदि संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । दोसर वैश्य महासभा के अनुषांगिक संगठन *दोसर वैश्य महिला मंच* *की संरक्षक गण श्रीमती संध्या गुप्ता ,श्रीमती रीता गुप्ता , अध्यक्ष महोदया श्रीमती शिखा गुप्ता महामंत्री श्रीमती अर्चना गुप्ता , उपाध्यक्ष श्रीमती गुड़िया गुप्ता ,ऑडिटर श्रीमती रश्मि गुप्ता आदि सामाजिक महिलाओं ने उक्त आयोजन में सक्रिय स्वयं सेवा का प्रदर्शन किया* 
*भंडारे के कुशल प्रबंधन में दोसर वैश्य समाज के गौरव श्री श्रवण गुप्ता जी ,श्री अनुभव गुप्ता ,श्री जय प्रकाश गुप्ता (रिंकू) जी ,श्री उज्ज्वल गुप्ता* ने पूर्व की भांति अपनी निःस्वार्थ सेवा भावना से महासभा को कृतार्थ किया महासभा इनकी कोटि कोटि प्रशंसा करती है और आभार व्यक्त करती है।।।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved