Breaking News

प्रधानमंत्री का जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

31-05-2022 07:03:22 PM

संवाददाता लक्ष्मीकांत मिश्र। प्रधानमंत्री का जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में भेजी गयी 11वीं किश्त
किसानों को मिले 21 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि
तहसील, ब्लाक व कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण।।

 


बहराइच 31 मई। हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर का जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संवाद कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को रू. 21 हज़ार करोड़ से अधिक धनराशि की 11वीं किश्त के हस्तान्तरण के अवसर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या सहित अन्य अधिकारी, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों में कुलभूषण अरोड़ा, अशोक मातनहेलिया, गौरीशंकर भानीरामका, पार्टी पदाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद भाव के पात्र लोगों को पहुॅचाया जा रहा है। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों को आहवान किया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें।
कार्यक्रम के अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ व अन्य अधिकारियों तथा अन्य अतिथियों के साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया गया। उल्ंलेखनीय है कि जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त तहसील व ब्लाक मुख्यालयों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ का आयोजन कर मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved