Breaking News

लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी. ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही शौचालय की सुविधा.

16-09-2022 10:14:28 PM

 

 

खुटार शाहजहांपुर 

ब्यूरो चीफ अजय त्रिवेदी की रिपोर्ट पुवायां शाहजहांपुर

 खुटार  ग्राम पंचायत में कागजों पर भले ही समुदायक सार्वजनिक शौचालय का संचालन हो रहा गया है लेकिन 
जमीनी हकीकत देखने कुछ और देखने को मिल रही है अधिकतर गांव में य तो सरकारी सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हैं या फिर उनके ताले ही नहीं खोलें रहे हैं , 
ऐसे में विश्वास होकर ग्रामीणों को अब भी खुले में शौच के लिए  जाना पड़ता है 
 ब्लॉक खुटार के गांव रामपुर कला के मंडी स्थल पर बना सामुदायिक शौचालय  सिर्फ दिखावा कर रहे हैं  जिसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है  
स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाखों रुपए खर्च कर ग्राम पंचायत रामपुर कला में सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था जो की पूरी तरह अधूरा पड़ा है जैसे समर सेविल खराब पानी की टंकियां टूटी पड़ी है और पानी का टैंक गायब है शौचालय के अंदर बहुत गंदगी है बाहर से ताला भी लटक रहे हैं। 
लोगों को सुविधा देने के लिए भारी भरकम बजट खर्च कर ग्राम पंचायत रामपुर में बनाए गए शौचालय के आस-पड़ोस पूरे के ढेर लगे रहते हैं और शौचालय में ताला पड़ा रहता है यहां तैनात कर्मचारी इसको कभी देखने भी नहीं आते हैं  केवल कागजों पर ही सामुदायिक शौचालय संचालन कर रहा है 
हर महीने वेतन लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं  
जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बाद भी इस तरफ ध्यान ना दे कर अनजान बने हुए हैं जिससे ग्रामीण सोच को खुले में जाने के लिए मजबूर हैं। और दूसरा रास्ता भी नहीं है। 


इसकी जानकारी अभी तक नहीं थी अब संबंधित अधिकारियों को भेज कर जांच की जाएगी 

एडीओ पंचायत खुटार अनुराग शर्मा


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved