Breaking News

देवरियाः खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने देवरिया तहसील में कुल 7 जगह निरीक्षण किया, 4 नमूने लिए

30-09-2022 08:33:14 PM

 

अजय कुमार पांडेय

देवरिया , 30 सितंबर। आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय देवरिया द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को नवरात्र त्यौहार पर आम जनमानस एवं व्रती जनों को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा फलाहार उपलब्ध कराने के लिए अभियान के अन्तर्गत देवरिया तहसील में कुल 07 निरीक्षण करते हुए 04 नमूने संग्रहित किए गए।

इससे पहले भी देवरिया के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने गणेश मिष्ठान भंडार से मिठाई के नमूने लिए थे। खराब व प्रदूषित मिठाई मिलने पर उसे नष्ट कराया गया था।

यह कार्रवाई भाजपा के किसान मोर्चा के नेताओं की तबियत बिगड़ने पर की गई थी। एक कार्यक्रम में  इसी दुकान से गई मिठाई से नेताओं व पत्रकारों को उल्टी शुरू हो गई थी तब जाकर यह अमला सक्रिय हुआ।

आज की कार्यवाही में महुआडीह चौराहा स्थित श्रीचन्द्र मद्धेशिया से खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पेड़ा का नमूना एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन कुमार श्रीवास्तव द्वारा मनोज मद्धेशिया से पेड़ा का नमूना संग्रहित किया गया।

तत्पश्चात गौरा चौराहा स्थित बाबू लाल गुप्ता के प्रतिष्ठान से सरसों का तेल (मयूर ब्रान्ड) का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष मल्ल द्वारा संग्रहित किया गया एवं बलटिकरा स्थित मिर्जा इरफान के प्रतिष्ठान से रामदाना का नमूना श्री अजीत कुमार त्रिपाठी के द्वारा संग्रहित किया गया। उपरोक्त कार्यवाही से बाजार में हलचल की स्थिति रही तथा दुकानें बंद होना शुरू हो गईं।

संग्रहित नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी को प्रेषित किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उपरोक्त अभियान अनवरत दिनांक 03 अक्टूबर 2022 तक चलेगा।

इन सब छापेमारी और निरीक्षण के दौरान बड़ा सवाल यह है कि नमूनों की जांच का समय से आना और उस पर हुई कार्रवाई से जनता को अवगत कराना जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े व दुकानदारों में शुद्धता बनाए रखने का डर पैदा हो।

 


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved