Breaking News

खुखुंदू जल्द बन जाएगा ब्लॉक, संघर्ष समिति ने जताई खुशी

02-10-2022 09:12:05 PM

 

देवरिया (खुखुंदू)। करीब तीन दशक से खुखुंदू को ब्लॉक बनाने की मांग अब जल्द ही हकीकत बन जाएगा। साल 1991 से अनवरत खुखुन्दू को ब्लॉक बनाने के लिए तमाम आंदोलन, धरना एवं प्रदर्शन हुए और लोग जेल गए। यहां तक की 2012 में 76 दिनों तक क्रमिक अनशन चला था इन सभी आंदोलनों का परिणाम अब मिलता दिख रहा है पिछले दिनों शासन के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) देवरिया ने जिला पंचायत राज अधिकारी(डीपीआरओ) को पत्र लिखा और सीडीओ ने उप जिलाअधिकारी सलेमपुर को पत्र लिखा और खुखुन्दू ब्लॉक से संबंधित प्रगति की जानकारी ली।

सीडीओ के पत्र का जवाब डीपीआरओ ने 3 दिन के अंदर जवाब दे दिया। लेकिन उप जिलाधिकारी ने जवाब नहीं दिया। जिसको लेकर 27 सितंबर को मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने पुनः उप जिलाधिकारी सलेमपुर को पत्र लिखा। जिसकी जानकारी ब्लॉक बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव लियाकत अहमद ने शनिवार को सीडीओ से ली और समिति को अवगत कराया। इस पर ब्लॉक संघर्ष समिति ने नाराजगी जताई। लेकिन रविवार को इस मामले को लेकर समिति जब प्रदेश की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम से मिला तो उन्होंने उत्साहजनक जवाब दिया।

 राज्य मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित ब्लॉक की कार्रवाई पूरी हो चुकी हैं। भवन का चिन्हांकन किया जा रहा है। भवन चिन्हांकन होते ही खण्ड विकास अधिकारी नियुक्त कर दिए जाएंगे। इस पर ब्लॉक बनाओ संघर्ष समिति व क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। इस पर ब्लॉक बनाओ संघर्ष समिति के संरक्षक नत्थू राय, अध्यक्ष सोवराती किदवई, महासचिव लियाकत अहमद, उपाध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि जयराम प्रसाद, समिति के सदस्य जय प्रकाश राय ने सुझाव दिया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुखुन्दू के दक्षिण दिशा में जो भवन खाली पड़ा है। उसे अस्थाई कार्यालय के तौर पर चुना जाए।

 


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved