Breaking News

विधायक शलभ मणि ने \"विशेष सड़क सुरक्षा रैली” को हरी झंडी दिखाई

02-10-2022 09:33:11 PM

अजय कुमार पांडेय

देवरिया। सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में जनमानस में जागरूकता लाने तथा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कभी लाये जाने हेतु रविवार को गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में "विशेष सड़क सुरक्षा अभियान"  कार्यक्रम किया गया। इसी कड़ी में  रविवार 02 अक्टूबर 2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय औरा-चौरी के प्रांगण से "विशेष सड़क सुरक्षा रैली” को पत्रकार से नेता बने देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इसके साथ ही सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के विजेताओं कक्षा-6 रोहन (प्रथम) आदर्श (द्वितीय) अनुराग (तृतीय) कक्षा 7 शोएब (प्रथम) रिया गुप्ता (द्वितीय) पलक (तृतीय) कक्षा-8 तनु प्रजापति (प्रथम), तनु गुप्ता (द्वितीय), देवेन्द्र (तृतीय) को माग विधायक जी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में पत्रकार से नेता बने विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा विषय पर शपथ दिलाई गयी उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। आज रोडवेज परिसर देवरिया में चालक / परिचालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सा० आरती झुनझुनवाला के द्वारा 45 चालक / परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 09 व्यक्तियों को चश्मा लगाने की सलाह दी गयी।

इस अवसर पर परिवहन विभाग से आशुतोष शुक्ला स०सप (प्रशा) देवरिया, अनिल कुमार तिवारी, (यात्रीकर अधिकारी) देवरिया प्रदीप यादव सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय (स्काउट गाइड मास्टर) तथा विद्यालय से हेमा त्रिपाठी प्रधानाचार्य, वन्दना राय सहा० अध्यापिका, कविता कुशवाहा, सुमन अनुदेशक उपस्थित रहे।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved