Breaking News

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बंडा का सर्वश्रेष्ठ बीस महीने का कार्यकाल रहा

05-10-2022 11:54:17 AM


 
इन 20 महीनों में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बंडा क्षेत्र में वह कार्य किए जिसे बंडा थाना क्षेत्र की जनता कभी भूल नहीं पाएगी सबसे पहला कार थाने का सौंदर्यीकरण 
 जिसमें एक बैठने का बड़ा ऑफिस उसके उपरांत शौचालयों का निर्माण मोटरसाइकिल स्टैंड और उसके साथ साथ भव्य विशाल भोलेनाथ का मंदिर का निर्माण भी कराया जो एक इतिहास बन गया थाना प्रभारी तो बहुत आए बंडा में मगर ऐसा थाना प्रभारी पहली बार आया जिसने अपने कार्यकाल में सिर्फ जनता की जरूरतों को पूरा किया और उन्होंने किसी भी निर्दोष को कभी दोषी नहीं ठहराया उनके कार्यकाल में कोई निर्दोष जेल नहीं गया किसी पर झूठा मुकदमा नहीं लिखा गया मनोज कुमार का ट्रांसफर हुआ बंडा थाना क्षेत्र की जनता में मायूसी देखने को मनोज कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक बहुत ही कर्मठ और ईमानदार ऑफिसर आज भी क्षेत्र की जनता के कार्यों की सराहना कर रही है और पश्चाताप भी कर रही है मैंने ऐसे ऑफिसर को कैसे जाने दिया थाना प्रभारी मनोज कुमार व ऑफिसर रहे बंडा में कि बंडा क्षेत्र की जनता उनकी अनुएआई बन गई मनोज कुमार कैसा स्वभाव सभी से हंसकर मिलना सभी की समस्याओं का समाधान करना उनका कहना था कि फरियादी अपनी बात बगैर डरे किसी भी समय हमें बता सकता है हम उसकी हर समस्या का समाधान करने में हमेशा तत्पर रहेंगे और रहते भी थे जब मनोज कुमार का ट्रांसफर मुरादाबाद हुआ तब लोगों के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिली इन्हीं सब को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को भी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से सीख लेनी चाहिए अगर व्यक्ति चाहे तो क्या नहीं कर सकता है बंडा थाने को स्वर्ग बना दिया ऐसे ऑफिसर की हर जगह आवश्यकता है बंडा क्षेत्र के लोग उन्हें दूसरे नाम से भी जाने लगे थे दूसरा नाम था उनका सिंघम 
 
जय हिंद 
 
जय भारत वर्ष के लिए अजय त्रिवेदी की रिपोर्ट


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved