Breaking News

देवरियाः सीडीओ ने की जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा 

05-10-2022 07:47:00 PM

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि मेरिलिक कोया द्वारा निर्धारित लक्ष्य - 310 के सापेक्ष मात्र 16 डी०पी०आर० बनाये हैं तथा एक ही टीम लगायी गयी है जबकि इनके पास कुल तीन टीम है। निर्देशित किया गया कि शेष दोनों टीमों को फिल्ड में उतारकर कार्य करायें। निर्देशित किया गया कि बृहस्पतिवार को जूम मीटिंग के समय इसे प्रस्तुत करेंगे। मेसर्स एल०सी०फा० एवं मेसर्स गायत्री को हर घर जल लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु प्रति सप्ताह 5000-5000 कुल 10000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से मात्र 3500 ही पूर्ण किया गया है, यह प्रगति बहुत ही कम है। पुनः दोनों फर्मों को प्रति सप्ताह 10000-10000 कुल 20000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा करते हुए सायं अवगत करायेंगे। थर्ड कम्पनी द्वारा भूमि उपलब्धता हेतु पूर्ण क्षमता पर टीम मोबिलाइस नहीं किया गया है। निर्देशित किया गया कि भूमि की उपलब्धता के लिए संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करके एक सप्ताह के अन्दर कुल 310 प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारम्भ करायें। यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो अवगत करायें ताकि उसका समाधान किया जा सके। 
         मेसर्स एल०सी०ईफा० एव० मेसर्स मायत्री को हर घर जल लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि पाईप लाइन बिछाने के लिए मिट्टी की खुदाई का कार्य दोनों फर्मों द्वारा किया जा रहा है एवं सड़क से न्यूनतम डेढ़ मीटर की दूरी पर ही पाइप बिछाने का कार्य किया जाए व पाइप लाईन बिछाने के उपरान्त टेच कि भराई का कार्य किया जये तथा पी0डब्ल्यू0डी० की क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल ठीक किया जाए।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved