Breaking News

DEORIA NEWS: महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड ने लगाया शरद मेला

29-01-2023 11:33:12 AM

AJAY KUMAR PANDEY

देवरिया। महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड ने तीन दिवसीय शरद मेला का आयोजन किया। यह मेला 28-30 जनवरी 2023 तक टाउन हाल पार्क , निकट विकास भवन , देवरिया में लगाया गया है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने किया।

इस मौके पर उपायुक्त स्वतः रोजगार विजय शंकर राय एवं डीडीएम नाबार्ड संचित सिंह में मौजूद रहे।

सीडीओ रविंद्र कुमार ने इस अवसर पर महिलाओं को मेले में प्रतिभाग हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वतः रोजगार हेतु महिलाओ को प्रोत्साहित करने का काम किया है।

इस दिशा में महिला समूहों के उत्पाद प्रदर्शन एवं क्रय विक्रय हेतु इस प्रकार के मेले एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं |

उन्होने नाबार्ड को स्वयं सहायता समूहों के लिए शरद मेला आयोजन करने के लिए ह्रदय से धन्यवाद् दिया और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी करने हेतु निवेदन किया |

नाबार्ड के डीडीएम संचित सिंह ने बताया की स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्वतः रोजगार की दिशा में यह मेला एक कदम है एवं नाबार्ड द्वारा आगे भी समूह के महिलायों के लिए क्षमता संवर्धन एवं उनके उत्पाद को मार्किट तक पहुचने के लिए आगे भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे | इस मेले में महिलायों एवं कृषक उत्पादक कंपनीयों द्वारा 20 स्टॉल लगाए गयें| इन स्टालो में महिलाओ एवां एफ़पीओ द्वारा तैयार किया गया जूट बैग, टेरकोटा उत्पाद एवं इससे निर्मित आभूषण , हल्दी , मसाला , अगरबत्ती एवं धूपबत्ती , फिनायल, सजावटी सामान, काला नमक चावल , बेकरी के उत्पाद आदि के स्टाल लगाये गए |

उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री विजय शंकर राय जी ने महिलाओ को अपने उत्पाद को मार्केट तक लाने एवं समूहों के माध्यम से छोटे छोटे उद्यम लगाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं ये भरोसा दिलाया की सरकार और प्रशासन से इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं |

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी , विजय शंकर राय उपायुक्त स्वतः रोजगार , संचित सिंह डीडी एम नाबार्ड , जिला मिशन प्रबंधक बिंद , गौरव , जे पी एम सोसाइटी से तुहिन श्रीवास्तव , सोमिक कुमार , राहुल कुमार यादव , जय गुप्ता आदि उपस्थित रहें |

हमारे संवाददाता से संपर्क करें9999438361


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved