Breaking News

शम्भूगज बाजार में शाहिद अली के मकान पर अपना दल यस की मासिक बैठक संपन्न हुई

03-10-2020 07:30:20 PM


 जौनपुर :-शम्भूगज बाजार में शाहिद अली के मकान पर अपना दल यस की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव श्री पप्पू माली जी एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष शिवनायक पटेल जी
 रहें जिसमें मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष गंगा प्रसाद पटेल जी के नेतृत्व में रखा गया जिसमें संचालन कर रहे सदर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा जी ने किया मल्हनी विधानसभा के प्रथम आगमन पर श्री राष्ट्रीय सचिव का सभी कार्यकर्ताओं ने माला फूल पहनाकर अपने राष्ट्रीय सचिव जी का जोरदार स्वागत किया गया। और इसी कड़ी में बहुत से लोगों ने अपना दल यस की सदस्यता ग्रहण किया और कुछ नए पदाधिकारियों का चयन भी किया गया जिसमें डॉक्टर संजय यादव विधानसभा सचिव, अशरफ अली अल्पसंख्यक मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष, बंसराज गौतम विधानसभा उपाध्यक्ष, राजेश विश्वकर्मा विधानसभा सचिव, शाहिद अली अल्पसंख्यक मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। सभी लोगों को राष्ट्रीय सचिव जी ने माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पप्पू माली जी ने कहा कि जिस प्रकार से अपना दल यस तेजी से बढ़ रहा है और हर समाज के लोग अपना दल यस की सदस्यता ले रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि पिछड़ों दलितों वंचितों अल्पसंख्यकों को एकमात्र नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी हैं सभी लोगों ने जिस प्रकार से अनुप्रिया पटेल जी लोकसभा में पिछड़ों दलितों वंचितों की आवाज बनकर सबसे बड़ी लोकसभा में अपनी बात को रखने का कार्य करती है। सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि मल्हनी का उपचुनाव अपना दल यस एक संघर्ष के रूप में देख रहा है और हमारे पार्टी के मुखिया का जो दिशा निर्देश होगा उसका पालन हमारे कार्यकर्ता बखूबी करेंगे सभी कार्यकर्ताओं को क्तिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थि डाक्टर मनिष यादव, मकबूल अली, कृपया शंकर पटेल, अभिषेक,स्वदेश कुमार, अमित दुबे, बंसराज गौतम,उदय भान पटेल, एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


रिपोर्ट:दीपक मिश्रा


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved