Breaking News

पुलिस ने चार शोहदों को किया गिरफ्तार

23-10-2020 11:12:13 AM


 


जौनपुर। योगी आदित्यनाथ सरकार के मिशन नारी शक्ति का असर दिखने लगा है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार शोहदों को गिरफ्तार किया है। मछलीशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय बुधवार की देररात गश्त के दौरान जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोढ़ा गांव स्थित एक होटल पर पहुंचे। वहां स्वजनों संग भोजन कर रही महिला यात्रियों से छेड़खानी कर रहे सुशील सिंह व सतीश सिंह निवासी सराय इस्माइल चौबेपुर को गिरफ्तार कर लिया। उधर, जलालपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह व उनके हमराहियों ने युवतियों पर फब्तियां कस रहे विशाल कुमार को भवनाथपुर गांव जबकि मुकेश कुमार को सिघापुर नहोरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।

रिपोर्ट:दीपक मिश्रा


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved