Breaking News

मल्हनी में होगी कांटे की सियासी जंग

24-10-2020 08:39:18 AM


  


जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान में बीस होने की होड़ में प्रमुख दलों व प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। उनकी तैयारियों का अंदाज बता रहा है कि यहां कांटे की सियासी जंग होना निश्चित है। नए परिसीमन के बाद 2012 में सृजित इस विधानसभा क्षेत्र में अब तक दो बार आम चुनाव हुए हैं। दोनों बार सपा के कद्दावर नेता रहे पारसनाथ यादव ने बड़े अंतर से जीत हासिल किया था। उनके निधन के बाद उपचुनाव की नौबत आई तो सपा ने बिना देर किए उनके बेटे लकी यादव को मैदान में उतार दिया। सपा हर कीमत पर अपनी परंपरागत सीट बचाने तो दूसरे ने उसे हथियाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। 
सत्तासीन भाजपा अबकी बार जीत हासिल कर यहां लंबे अर्से से चले आ रहे हार के क्रम को हरहाल में तोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी का परिणाम है कि चुनाव तिथि की घोषणा के कुछ ही दिन पहले क्षेत्र का दौरा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमाम सौगातों की घोषणा कर कार्यकर्ताओं को जीत की जिम्मेदारी सौंप चुके हैं। प्रचार अभियान की अगुवाई करते हुए उन्होंने इसके कुछ ही दिन बाद वर्चुअल बैठक कर यहां के चुनाव अभियान के प्रगति की समीक्षा भी की थी। अब एक बार फिर 31 अक्टूबर को क्षेत्र में जनसभा कर चुनावी पारा चढ़ाएंगे। इसके ठीक तीन दिन पहले 28 अक्टूबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनसभा की भी तैयारी शुरू हो गई है। 
यहां भाजपा से मनोज सिंह, बसपा से जयप्रकाश दुबे, कांग्रेस से राकेश मिश्र मंगला व निर्दलीय पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की पूरी फौज के साथ धुआंधार दौरा व नुक्कड़ सभाएं करने में जुटे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों से फिलहाल अभी परहेज करते हुए छोटे-छोटे समूहों में मतदाताओं तक पहुंचने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

रिपोर्ट:दीपक मिश्रा


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved