Breaking News

रामबाग मिश्रीपुर में धूमधाम से मनाया गया संत गाडगे जन्मोत्सव बसपाइयों द्वारा संत गाडगे जन्मोत्सव का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण उपेंद्र पाल

23-02-2021 06:03:20 PM

 

शाहजहांपुर/थाना आरसी मिशन क्षेत्र के रामबाग संत गाडगे अंबेडकर पार्क में संत गाडगे का 145 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया आपको बता दें यहां से करीब 4 वर्षों से संत गाडगे जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जाती थी जो पिछली बार बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे दिनेश कुमार एडवोकेट एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष यदुवीर गौतम के विरोध के चलते वर्ष 2020 में नहीं निकल सकी थी वही इस बार फिर संत गाडगे जन्मोत्सव के दौरान दिनेश कुमार एडवोकेट ने व्यवधान डाल दिया और थाना राम चंद्र मिशन में कार्यक्रम को रोके जाने की लिखित शिकायत की जिसका संत गाडगे सेवा आश्रम कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया फिर कहीं जाकर मामला सुलझा तब संत गाडगे सेवा आश्रम के कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी कार्यक्रम कर जन्मोत्सव मनाया एवं भगवन्न् कनौजिया द्वारा खीर वितरण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही नीतू सिंह के पति उपेंद्र पाल सिंह ने कहा की बसपाइयों द्वारा पिछली बार संत गाडगे प्रतिमा का विरोध किया गया और शोभायात्रा नहीं निकलने दी गई और इस बार फिर विरोध किया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है बसपा नेता धोबी समाज को बेवकूफ बनाने के लिए चित्र रखकर कार्यक्रम मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ संत गाडगे कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं कार्यक्रम में संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष बिशुनदयाल कनौजिया जिला उपाध्यक्ष भगवन्नन कनौजिया प्रदेश कार्यकारिणी सचिव रामवीर कनौजिया सुबोध कनौजिया अजय कनौजिया राधेश्याम शर्मा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट:मनोज सिंह

शाहजहांपुर


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved