Breaking News

यूपी में 4 चरणों में होगें पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने आजमगढ़, विंध्यांचल, गोरखपुर, वाराणसी और देवीपाटन मण्डलों के कुल 35 जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारियों की किया समीक्षा

25-02-2021 09:30:33 PM


यूपी में पंचायत चुनाव इस बार चार चरणों में कराएं जाएंगे, हर चरण में 18 या 19 जिलों में एक साथ मतदान सम्पन्न होगा, प्रत्येक जिले में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के चारों पदों के लिए एक ही बार में वोट डाले जाएंगे, इन बिन्दुओं के साथ ही चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने 35 जिलों के जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अफसरों के साथ समीक्षा की, राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के साथ अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा और जे.पी.सिंह ने लखनऊ में एनआईसी सेंटर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये चुनाव तैयारियों का जायजा लिया, बुधवार को लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, झांसी, आजमगढ़, विंध्यांचल, गोरखपुर, वाराणसी और देवीपाटन मण्डलों के कुल 35 जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई, समीक्षा में इन जिलों में चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री, प्रपत्र आदि की उपलब्धता और उनकी खरीद के बारे में जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये, मतदान के बाद जहां मतपेटियां रखी जाएंगी, उन स्थानों पर बनने वाले स्ट्रांगरूम और मतगणना स्थलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए, साथ ही मतदान केंद्रों-स्थलों की संवेदनशीलता को जिला स्तर पर समिति गठित कर समीक्षा करने और इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करवाने के लिए भी कहा गया, चर्चा के दौरान यह पाया गया कि कुछ जिलों को छोड़ कर चुनाव से संबंधित सभी संसाधन और कार्मिक जिले में उपलब्ध हैं, कमी की सूरत में उन्हीं मण्डलों के पूल से उसे पूरा किया जाएगा। 


ब्यूरो चीफ बहराइच लक्ष्मीकांत मिश्र।।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved