Breaking News

देवरिया:जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं

28-02-2021 05:49:29 PM

 

*देवरिया(सू0वि0) 28  फरवरी।* जिलाधिकारी अमित किशोर आज बैतालपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम औराचौरी के प्राथमिक/जूनियर विद्यालय के प्रांगण में चौपाल लगाई, लोगों की समस्याओं को सुनें तथा उसके निस्तारण के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या आई है उसका समाधान कराया जाएगा।
      जिलाधिकारी श्री किशोर ने उपस्थित जनों से कहा कि पंचायत चुनाव में किसी भी गुटबंदी व पेश बंदी से दूर रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची बहुत ही पारदर्शी तरीके से तैयार की जा रही है, इसके लिए अफवाहों में न पड़ें।किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मतदाता सूची में पाई जाएगी तो इसके लिए संबंधित बूथ स्तरीय अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, राशन कार्ड में नाम जोड़े जाने, पेंशन आदि से जुड़ी जो भी समस्याएं आई है उसके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने एम प्लस सोलर प्लांट की  प्रस्तावित कार्य परियोजना के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना सहित अन्य संचालित योजनाओं से छूटे पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाने का निर्देश दिया। 
        एम प्लस कंपनी के प्रतिनिधि सचिन कुमार द्वारा बताया गया कि 100 मेगावाट की यह परियोजना 500 करोड़ के लागत की होगी। इससे प्रदेश एवं  देवरिया में आपूर्ति की जाएगी। इससे विद्युत की समस्या का समाधान होगा।जमीन का लीज 29 साल 6 माह  के लिए होगा। मालिकाना हक किसानों के पास ही रहेगा। पहली वर्ष में 45 हजार तथा  अगले प्रत्येक वर्ष में  5 प्रतिशत की दर से वृद्धि से साथ उनके खाते में भुगतान किया जाएगा। जमीन पूर्णतया सुरक्षित रहेगी तथा जमीन की वापसी समतल रूप में ही की जाएगी। इस परियोजना के साथ कई परियोजनाएं जुड़ सकती है।उन्होंने यह भी कहा कि गांव को गोद के रूप में लिया जाएगा और सीएसआर के माध्यम से अन्य विकास के कार्य भी इस गांव में कराए जाएंगे। उन्होंने किसानों से अफवाह पर ध्यान न देते हुए इस परियोजना के लिए अपनी जमीन लीज पर दिए जाने की अपेक्षा की।
      इस चौपाल में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण  कुमार राय, अल्पसंख्यक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, दिनेश राव, संजय राव, जय प्रकाश राव, हरि सिंह, औरा चौरी के पूर्व प्रधान वकील सिंह सहित क्षेत्रीय ग्रामवासी,संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
 

 

 

 

रिपोर्ट:अजय पांडेय

वरिष्ठ संवादाता


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved