Breaking News

संविलियन विद्यालय चेतरा के निरीक्षण में शिक्षक की भूमिका में नज़र आये डी.एम.

02-03-2021 09:43:13 PM


बहराइच 02 मार्च। विकास खण्ड तजवापुर अन्तर्गत संविलियन विद्यालय चेतरा का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय भवन व परिसर की साफ-सफाई, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता का जायज़ा लिया।
संविलियन विद्यालय परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर श्री कुमार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल को निर्देश दिया कि परिसर की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ परिसर का सौन्दर्यीकरण कराया जाय। कक्षा 07 के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षक आशीष शुक्ला द्वारा बच्चों को गणित विषय पढ़ाया जा रहा था। कक्षा में पहुॅचते ही जिलाधिकारी स्वयं ग्रीन बोर्ड के सम्मुख पहुॅचे और हाथों में चाक व डस्टर संभालकर बच्चों के लिए जोड़, घटाव व प्रतिशत निकालने से सम्बन्धित सवाल लिखकर बच्चों से हल करने को कहा। ग्रीन बोर्ड पर सवाल को हल करने के लिए बुलाये गये 04 बच्चों में से 02 बच्चों ने सही तथा 02 बच्चों ने गलत जवाब लिखा। इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए शिक्षक को निर्देश दिया कि बच्चों को पूरी तैयारी के साथ पढ़ायें और इस बात का प्रयास करें कि पढ़ाये जाने वाले विषय वस्तु बच्चे सीख लें। कक्षा में मौजूद बच्चों को जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि पिछले क्लास की पुस्तकों का भी अध्ययन करते रहें इससे पूर्व में पढ़े गये विषय वस्तु आपको हमेशा याद रहेंगे। 
इसके उपरान्त श्री कुमार ने संयुक्त रूप से संचालित कक्षा 01 व 02 के बच्चों से क्लास रूम में प्रदर्शित चित्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों के होमवर्क को देखा तथा शिक्षिका को निर्देश दिया कि बच्चों से लिखवाने का अभ्यास अवश्य कराया जाय। यहाॅ पर श्री कुमार ने बच्चों को बिस्किट व स्टेशनरी का वितरण किया। श्री कुमार ने क्लास रूम की खिड़कियों में जाली लगवाये जाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर ए.डी.ई.एस.टी.ओ. दुर्गेश सिंह मौजूद रहे। 


ब्यूरो चीफ बहराइच लक्ष्मीकांत मिश्र।।
                  :ःःःःःःःःःःःःःःःःःः


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved