Breaking News

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को Meta के चीफ AI वैज्ञानिक Yann LeCun से मुलाकात की।

27-10-2024 09:05:42 AM

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को Meta के चीफ AI वैज्ञानिक Yann LeCun से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की। मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत का एआई मिशन उद्योग, सरकार और अकादमी के बीच मजबूत सहयोग को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। उन्होंने लिखा, "मेटा के यान लेकन से मिलकर भारत के एआई पोटेंशियल पर चर्चा की। हमारा AI मिशन उद्योग, सरकार और अकादमी के बीच मजबूत सहयोग के साथ आगे बढ़ रहा है। IIT जोधपुर और मेटा के साथ Generative AI और AICTE और मेटा के साथ 1,00,000 छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए YUVAI Skilling का कार्यक्रम चल रहा है।" 25 अक्टूबर को इंडिया AI और Meta ने IIT जोधपुर में जनरेटिव एआई के लिए "सृजन" सेंटर की स्थापना की घोषणा की थी। इसके साथ ही "YUVAI Initiative for Skilling and Capacity Building" का शुभारंभ किया गया। यह सहयोग देश में ओपन-सोर्स AI के विकास के लिए होगा। इससे देश में स्थानीय AI एप्लिकेशन का विकास, AI में कौशल विकास और अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved