CII (कन्फेडरेशन of इंडियन इंडस्ट्रीज) का \"कृषि भारत\" आयोजन
14-11-2024 01:36:17 PM
लखनऊ।
CII (कन्फेडरेशन of इंडियन इंडस्ट्रीज) का "कृषि भारत" आयोजन
*हार्वेस्टिंग इनोवेशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर* टैगलाइन
लोकभवन के मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता, APC मोनिका एस गर्ग मौजूद.
कृषि एक बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र है - मोनिका गर्ग
PM के 5 ट्रिलियन इकॉनमी प्लान में कृषि शामिल
हम चाहते हैं यूपी में किसान गेहूं धान की खेती पर ही आधारित ना रहें - APC
DAP खाद की आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित हो रही - एपीसी
इफको, कृभको के अलावा अन्य कंपनियों की खाद का भी 30 प्रतिशत सहकारी समितियों को जा रहा है - मोनिका गर्ग
हमें पिछले साल की उपयोगिता के बराबर ही खाद मिल रही - एपीसी
डीएपी और NPK मिलाकर हम सरप्लस में हैं - APC
जीवांश की मात्रा बढ़ाने वाले किसानों की DAP की आवश्यकता घटी है - APC
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *