खाते में हजार रुपए भी नहीं, खरीद ली 26 लाख की टाटा सफारी
16-11-2024 05:42:10 PM
नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित डेवेक्स सॉफ्टवेयर कंपनी के डायरेक्टर राजदेव और उनकी पत्नी कोयल ने बैंक खाते में मात्र 995 रुपये होने के बावजूद, 26 लाख रुपये का फर्जी चेक जारी कर एक शोरूम से टाटा सफारी कार खरीद ली।
पुलिस के अनुसार, दंपति ने 10 अगस्त को सेक्टर-5 स्थित सागर मोटर्स से ऑनलाइन सफारी बुक की और यस बैंक का एक चेक जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने चेक क्लियर होने का एक फर्जी मैसेज भी दिखाया। शोरूम ने इस फर्जी मैसेज पर भरोसा कर कार सौंप दी।
बाद में शोरूम की इंटरनल ऑडिट में इस धोखाधड़ी का पता चला और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने राजदेव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी कोयल फरार है।
जांच में पता चला है कि दंपति ने इससे पहले भी इसी तरह से ग्रैंड विटारा और हाइलक्स कारें खरीद ली थीं।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *