DEORIA NEWS स्वरोजगार से मोदी-योगी के सपने को सच कर रहे कल्लू भाई
07-01-2025 08:08:16 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। पारा गिरा है, गलन बड़ी है। देवरिया के फेमस देसी रजाइयों के कारोबारी कल्लू भाई से हमने बातचीत की।
कल्लू भाई कहीं न कहीं लोकल रोजगार व पीएम मोदी व सीएम योगी के सपनों को पूरा कर रहे हैं। इस रोजगार में दंपति लगे हैं व 4 अन्य को भी कम दिया है।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *