DEORIA NEWS एसपी विक्रांत वीर ने छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
08-01-2025 09:37:22 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। एसपी ने जनपद के पुलिस लाइन सहित विभिन्न थानों पर तैनात 06 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। इसमें मु0आ0 लल्लन सिंह पुलिस लाइन, मु0आ0 सुगन्ध चौहान पुलिस लाइन आरक्षी शिवम उपाध्याय पुलिस लाइन, मु0आ0 हरिशंकर यादव थाना मईल, महिला आरक्षी प्रियंका उपाध्याय थाना मईल व फालोवर संजय दिवाकर पुलिस शामिल हैं।
इन्हें लाइन को लंबे समय से गैरहाजिर रहने एवं अनुशासनहीनता के गंभीर मामलों में निलंबित कर दिया है।
इन कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच आरंभ कर दी गई है, ताकि इस प्रकार की लापरवाहियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विक्रांत वीर ने कहा, “पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही प्राथमिकता है। इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल संबंधित कर्मचारियों में सुधार लाना है, बल्कि सभी को यह संदेश देना है कि कर्तव्यपालन में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *