DEORIA NEWS एआरटीओ आशुतोष शुक्ल ने प्रवर्तन टीम के साथ वाहन मालिकों को किया जागरूक
08-01-2025 10:15:06 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया/सोनूघाट। सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर देवरिया में ARTO आशुतोष शुक्ल की अगुवाई में प्रवर्तन टीम द्वारा चालकों और परिचालकों तथा वाहन स्वामियों को कोहरे के मौसम को लेकर जागरूकता पैदा की गई।
एआरटीओ आशुतोष शुक्ल को सुनने के लिए इस लिंक को गूगल में डालें। कॉपी पेस्ट करें। https://fb.watch/w_oWpAYcaG/
एआरटीओ आशुतोष शुक्ल ने कहा कि कोहरे में वाहन चलाते समय में किन किन सावधनियों को अपनाना है , इस संबंध में जागरूक किया गया।
देखिए कैसे एआरटीओ आशुतोष शुक्ला जागरूक करते हैं। https://fb.watch/w_oWpAYcaG/
उन्होंने कहा कि कोहरे में बेहतर होगा कि अपनी लाइटों के साथ जरूरी हो तो इंटीडेकर का इस्तेमाल करें।
एआरटीओ ने कहा कि अगर आप चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो सीट बेल्ट जरूर लगाए। दो पहिया वाहनों पर हेलमेट सभी लोग लगाएं।
https://www.facebook.com/photo?fbid=941353391395213&set=a.432104538986770 फोटो देखिए
https://www.facebook.com/photo?fbid=941214138075805&set=a.432104538986770 फोटो देखें। कॉपी पेस्ट कर गूगल में डालें।
उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु अपील की । इस अभियान में पीटीओ अनिल तिवारी भी शामिल रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=1ZMamioK-G0 यूट्यूब पर आप एआरटीओ आशुतोष शुक्ला को सुनिए। देखिए वीडियो
उन्होंने हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया। साथ ही कहा कि सड़क के नियमों का पालन जरूरी है। इंडीकेटर लाइटों का सही इस्तेमाल करें।
इस मौके पर एआरटीओ देवरिया आशुतोष शुक्ल ने रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल करने का वाहन मालिकों को निर्देश दिया, जिससे दूरी से वाहन पर लाइटें दिखाई दें।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *