Breaking News

DEORIA NEWS आईजीआरएस निस्तारण में देवरिया पुलिस को राज्य में प्रथम स्थान

10-01-2025 11:47:41 AM

 

AJAY KUMAR PANDEY

देवरिया। आईजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण में देवरिया पुलिस को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।

शानदार प्रदर्शन पर आईजीआरएस शाखा की टीम को एसपी विक्रांत वीर पुरस्कृत करेंगे। जिले में दिसंबर माह में 1195 शिकायती पत्र पुलिस विभाग को मिले।

आईजीआरएस शाखा की टीम ने सभी थानों से समन्वय स्थापित कर शिकायती पत्रों गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया।

सौ फीसदी आईजीआरएस प्रार्थना पत्र के निस्तारण के बाद मुख्यालय से इसकी गुणवत्ता की जांच की गई ।

दिसंबर माह में पूरे प्रदेश में आईजीआरएस निस्तारण में देवरिया पुलिस 115 अंक पाकर प्रथम रैंक हासिल की है।

आईजीआरएस शाखा में तैनात प्रभारी निरीक्षक बरजर सिंह उपनिरीक्षक श्याम राय सिंह, सिपाही नीतिश गुप्ता, शिवनंदन मिश्रा, राजीव त्रिपाठी ,रोमा सोनकर पूनम सिंह को एसपी पुरस्कार देंगे।

 


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved