DEORIA NEWS रूद्रपुर में ई रिक्शा चालकों को उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ
11-01-2025 10:40:22 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया/रूद्रपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील में ई रिक्शा चालकों के साथ सड़क सुरक्षा कार्यशाला का शुक्रवार को आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी रूद्रपुर सुश्री श्रुति शर्मा, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छट्टे लाल निगम , अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रुद्रपुर नितेश गौरव, नायब तहसीलदार शिवेंद्र कुमार अन्य अधिकारी व गणमान्य जन मौजूद रहे।
इस मौके पर ई रिक्शा चालकों के लिए सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपजिलाधिकारी रुद्रपुर सुश्री श्रुति शर्मा द्वारा ई रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर सुरक्षा शपथ दिलाई गई I
उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने जोश से भरे अंदाज में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई साथ ही नशे में ड्राइविंग नहीं करने की सलाह दी।
एआरटीओ आशुतोष शुक्ला के द्वारा ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि गुड सेमेरिटन (Good Semeritan) योजना घायलों को गोल्डन आवर (पहले घंटे )के अंदर अस्पताल पहुंचाने हेतु बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने इसके लिए सभी को प्रेरित किया ।
उन्होंने ने ई रिक्शा चालकों से घायलों को पहुंचाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि इसके लिए गुड सेमेरिटन को पुरस्कार राशि भी दी जाती है।
एआरटीओ शुक्ला ने सड़क सुरक्षा को लेकर दूसरी जानकारियां भी साझा कीं।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *