DEORIA NEWS सीओ सिटी की अगुवाई में रेलवे स्टेशन व आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में हुई सघन चेकिंग
11-01-2025 11:04:11 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। SPDeoria विक्रांत वीर (Deoria SP Vikrant veer)के निर्देशन में आगामी त्यौहार मकर संक्रान्ति के मद्देनजर जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु
@CocityDeo सीओ सिटी देवरिया संजय कुमार रेड्डी ( CO City DEoria Sanjay Kumar Reddy)की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ,जीआरपी देवरिया व डाग स्क्वायड टीम के साथ रेलवे स्टेशन, अबू बकर नगर, सदर तहसील परिसर आदि संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई।
इस दौरान लोगों से संवाद भी स्थापित किया गया, जिससे त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था कड़ी बनी रहे।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *