Breaking News

DEORIA NEWS पारा में गिरावट से बच्चों पर ज्यादा असर

14-01-2025 09:54:53 PM

AJAY KUMAR PANDEY

देवरिया। ठंड और मौसम में उतार-चढ़ाव से बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इससे बुखार, सांस, सर्दी, जुकाम, निमोनिया से वे पीड़ित हो रहे हैं।

वायरल और बैक्टीरिया के संक्रमण से पीड़ित बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

मेडिकल कॉलेज में करीब सौ से अधिक मरीज आ रहे हैं।

इसमें गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भर्ती कर इलाज हो रहा है।

पीआईसीयू वार्ड फुल हो जा रहा है।

मरीज के बढ़ने पर कोई अगल से इंतजाम नहीं हो रहे हैं, जिससे किसी तरह इलाज किया जा रहा है।

डॉक्टर दवा देने के साथ बच्चों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

इन दिनों पारा गिरने व हवा से ठंड बढ़ी है, जबकि दिन में चटक धूप निकल रही है।

इसके बाद फिर गलन बढ़ने से स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। मौसम की वजह से वायरल और बैक्टीरिया इन्फेक्शन बढ़ गया है।

इस वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं और बुखार, सर्दी, खांसी, सांस से पीड़ित हो रहे हैं।

उपचार में लापरवाही से निमोनिया से ग्रसित हो रहे हैं।

इस वजह से मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved