DEORIA NEWS राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
14-01-2025 10:11:41 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। जीवन में वही व्यक्ति असफल होते हैं, जो सोचते हैं मगर करते नहीं... यह उदगार स्वामी विवेकानंद के हैं। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन देवरिया क्लब में सोमवार को किया गया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के विचारधारा का स्मरण किया गया।
स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत रमेश जी रहे। उन्होंने कहा कि हमारा देश जयंती मनाने वाला देश है। हम उत्सवधर्मिता में विश्वास करते हैं। हम अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेते हैं और उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हैं । इससे वे मृत्युंजय हो जाते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा व संघ से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे। सदर विधायक शलभ मणि, एसएसबीएल प्राचार्य अजय मणि व अन्य भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री निवास उपाध्याय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेकर आज के युवा अपना भविष्य गढ़ सकते हैं।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *