DEORIA NEWS भाकियू का कम भूमि मुआवजे को लेकर डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
16-01-2025 09:48:31 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। जिले के किसानों ने भूमि अधिग्रहण में मिल रहे कम मुआवजे और बैतालपुर चीनी मिल को फिर से शुरू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को डीएम कार्यालय के समक्ष भाकियू पूर्वी उत्तर प्रदेश ने जोरदार प्रदर्शन किया।
भाकियू पूर्वी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में सलेमपुर-नवलपुर और देवरिया बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए जबरदस्त तरीके से मांग को उठा रही है।
इस प्रदर्शन में 31 गांवों के किसानों ने भाग लिया। किसान नेताओं ने बैतालपुर में शुगर कॉम्प्लेक्स बनाने की सीएम की घोषणा को याद दिलाई।
उन्होंने कहा कि अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो फरवरी में किसान बड़ी संख्या में गोरखनाथ मंदिर तक मार्च करेंगे।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *