DEORIA NEWS 22 जनवरी को जिला पंचायत सदस्यों की लखनऊ में बैठक, अधिकारों पर होगी चर्चा
17-01-2025 10:30:08 PM
AJAY KUMAR PANDEY
देवरिया। जिला पंचायत सदस्य जनपद देवरिया कमलेश पांडेय (KAMLESH PANDEY) ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अति आवश्यक बैठक लखनऊ के दारुल सफा विधायक निवास A ब्लॉक कामन हॉल हजरतगंज में 22 जनवरी 2025 को 11:00 बजे दिन में होगी।
इसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य, देवरिया कमलेश पांडेय ने शुक्रवार को दी।
जिला पंचायत सदस्य देवरिया कमलेश पांडेय को सुनने के लिए इस लिंक को गूगल में डालें। कॉपी व पेस्ट करें। https://fb.watch/xahstjB5sB/
इसमें प्रदेश के सभी जनपदों के जिला पंचायत सदस्य दलगत भावना से ऊपर उठकर अपने वित्तीय प्रशासनिक अधिकार एवं जिला पंचायत सदस्यों को भी सांसद, विधायक गण की तरह क्षेत्र विकास हेतु एक करोड़ की वार्षिक निधि निर्धारित करने, सदस्यों को मानदेय देने, बीमा का लाभ देने . सदस्यों की गाड़ियों को भी टोल प्लाजा पर फ्री का पास देने, सुरक्षा तथा शस्त्र लाइसेंस आदि मांगों को सरकार से दिलाने पर प्रमुखता से विचार होगा l
पांडेय ने कहा कि सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल अति शीघ्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री , पंचायती राज मंत्री ,एवं सभी पार्टियों के अध्यक्षों एवं विधायक एवं विधान परिषद सदस्य गण से मिलकर अपने हक अधिकार के पक्ष में काम करने की अपील करेंगा l
उन्होंने कहा कि विधान परिषद एवं विधानसभा में जिला पंचायत सदस्यों के पक्ष में मजबूत आवाज उठाने वाले विधान परिषद सदस्य एवं विधायक गण का सम्मान भी जिला पंचायत सदस्यों द्वारा किया जाएगा l
सभी जिला पंचायत के सदस्य 22 जनवरी को लखनऊ बैठक में मजबूती से उपस्थित होने का कष्ट करे।
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *