Breaking News

DEORIA NEWS राहुल गांधी को न देश के इतिहास की जानकारी, न सांस्कृतिक समझ: शशांक मणि

28-01-2025 10:56:31 PM

 

AJAY KUMAR PANDEY

देवरिया। सामाजिक समरसता और जीवन के नियमों को परिभाषित करने वाली पवित्र संविधान की पुस्तक में निहित हमें अपने नागरिक मूल्यों और कर्तव्यों का आदर करते हुए उनका पालन भी करना होगा।

सदर सांसद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गाँधी को न भारत के इतिहास की जानकारी है, न ही उनमें देश की सांस्कृतिक समझ है। इनके स्पीच राइटर कुछ भी लिख देते हैं और ये कहीं का कहीं पढ़ देते हैं।

सदर सांसद शशांक मणि ने उक्त बातें मंगलवार को देवरिया नगर मंडल के विभिन्न वार्डों में संविधान सबका प्रयास यात्रा के दौरान कहीं।

आईआईटी से शिक्षा प्राप्त सदर सांसद ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कहा कि राहुल गाँधी को न भारत के इतिहास की जानकारी है, न ही उनमें देश की सांस्कृतिक समझ है। इनके स्पीच राइटर कुछ भी लिख देते हैं और ये कहीं का कहीं पढ़ देते हैं।

उन्होंने संविधान की पुस्तक को नमन करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने संविधान को बदलने का भ्रम फैलाया।

उसी कांग्रेस ने अपने स्वार्थ में आकर सैकड़ों बार संविधान में परिवर्तन करके बाबा साहेब का अपमान किया है।

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी आज संसद की मर्यादा की चिंता का ढोंग करते हैं।

लेकिन इनकी पार्टी ने संसद को बिना बताए धारा 370 के साथ 35A को जोड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 और 35A को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर में विकास की नई शुरुआत की।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा हमारी सरकार ने बाबा साहब से जुड़े पंचतीर्थों का विकास किया। संविधान की भावना के अनुरूप एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं और गरीबों को सशक्त किया ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम अग्रवाल, कृष्णनाथ राय, डा हेमंत मिश्रा, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, नीरज शाही, अर्चना पांडे, वीरेंद्र सिंह, दिवाकर मिश्रा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती शर्मा, सुधीर मद्धेशिया, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved