Breaking News

DEORIA NEWS मॉडल अर्शी पहुंचीं देवरिया, डॉक्टर पर लगाया एसिड अटैक का आरोप

01-02-2025 09:33:57 AM

AJAY KUMAR PANDEY

देवरिया। बिग बॉस फेस, मॉडल अर्शी खान गुरुवार को देवरिया पहुंच गईं।

मुंबई की अभिनेत्री अर्शी खान ने सोनू घाट स्थित एक हॉस्पिटल के डॉक्टर, डायरेक्टर कमलेश यादव पर एसिड अटैक की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

अर्शी ने कहा कि धमकी 11 माह पहले स्टेशन रोड के एक होटल में दी गई थी कोतवाली पुलिस ने एसपी विक्रांत वीर के आदेश पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है ।

मुंबई की चर्चित मॉडल अर्शी गुरुवार को देवरिया पहुंची और एसपी विक्रांत वीर से मुलाकात की।

मॉडल और अभिनेत्री अर्शी खान ने कहा कि वह 23 फरवरी 2024 को रेलवे स्टेशन रोड के एक होटल में रुकी थी ।

इस बीच सोनू घाट के डॉक्टर कमलेश यादव पहुंचे और धमकी दी कि मेरे द्वारा अभिषेक शर्मा पर दर्ज कराया गया मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा ।

अर्शी खान ने कहा कि डॉक्टर कमलेश यादव ने भी यह भी कहा कि अगर वह देवरिया में निकली तो उन पर एसिड अटैक करा दिया जाएगा ।

रुपए की भी मांग की गई और बताया गया कि अभीषेक शर्मा के पास मेरा अश्लील वीडियो है ।

इस मामले में अर्शी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। लेकिन उस समय केस दर्ज नहीं किया गया और मुझे जरुरी कार्य से मुंबई वापस लौटना पड़ा ।

अब मैं फिर से देवरिया आई हूं ।

कोतवाल दिलीप सिंह के मुताबिक ,केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

गौरतलब है कि सोनू घाट के डॉक्टर कमलेश यादव, हड्डी के जाने-माने डॉक्टर हैं और वह एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं। अर्शी ने डाक्टर पर एसिड अटैक का आरोप लगाया है


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >> Jai bharatvarsh >> जय भारतवर्ष >>

Copyright 2020. All right reserved