Breaking News

कोविड- 19 वैक्सिनेशन और जागरूकता विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी !

14-05-2021 04:24:14 PM

प्रकाशनार्थ 
--

_______________________
 गुरुवार को कुटीर पी जी कॉलेज चक्के जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मुस्कराएगा इंडिया के काउंसलर और एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री निवास तिवारी जी के संचालन  में एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसका विषय था वैक्सिनेशन और जागरूकता ही करोना से बचाव  । उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे जी  और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश मणि त्रिपाठी जी के निर्देशन में आयोजित हुआ  जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों - स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया । महाविद्यालयों के स्तर से जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत इस ऑनलाइन संगोष्ठी का उद्देश्य था समाज  में कोविड के खिलाफ लड़ाई को और तेज करना। इस ऑनलाइन आयोजन में महाविद्यालय के तरफ से मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार और शिक्षक श्री पंकज कुमार मिश्रा जी उपस्थित रहे । उन्होंने कोविड रोकथाम पर चर्चा शुरू करते हुए बताया कि शरीर की प्रतिरोधकता बहुत हद तक हमारे दैनिक क्रियाकलापों पर निर्भर करती है । हमारा आहार व्यवहार और व्यायाम शरीर में प्रतिरक्षी को तेजी से बनाता है । यही प्रतिरक्षी वाह्य प्रतिजनों के विरूद्ध सक्रिय होकर उन्हें निष्क्रिय करने का कार्य करते है । संगोष्ठी में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने कोविड - 19 के प्रसार के खिलाफ इसे रोकने हेतु प्रतिज्ञा लिया ।  
             राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक रहे डॉ श्री निवास तिवारी जी ने  इस कार्यक्रम  के जरिए  लोगो की काउंसलिंग की । उन्होंने मुस्कराएगा इंडिया विजन के अन्तर्गत बताया कि  सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनकर स्वयं को और अपने आस पास के लोगो को सुरक्षित रखा जा सकता है । डॉ एस एन तिवारी जी ने कहा कि किसी भी हाल में कोविड को  फैलने नहीं देंगे इसके खिलाफ पूरी ईमानदारी से लड़ेंगे । आयोजन के आरम्भ में कुटीर पी जी कॉलेज  के  प्राचार्य   मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने ऑनलाइन  संगोष्ठी का औपचारिक उद्घाटन किया और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि ना सिर्फ महाविद्यालय में अपितु अपने आस पास कहीं भी कोरोना को रोकने में कोई कोताही ना बरते ।  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने निश्चय किया  कि मास्क निरन्तर पहनेंगे ,सोशल डीस्टेंसिंग  का पालन करेंगे और जनजागरुकता  करके लोगो को कोविड के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार करेंगे। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और पत्रकार  पंकज कुमार  मिश्रा जी ने बताया क़ी महाविद्यालय के यशस्वी प्रबंधक जी ने सभी कर्मचारियों को एक भाँप मशीन , एक थर्मामीटर और सेनेटाइजर  उपलब्ध कराया है जो बहुत  सराहनीय पहल है  । अंत  में डॉ श्री निवास तिवारी जी ने  कोरोना वॉरियर्स और एन एस एस वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे  आपकी ही नहीं अपितु हम सबकी  जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर करोना से  लड़े । इस अवसर पर वर्षा सिंह, अवंतिका मिश्रा, सुधीर सिंह, श्रृद्धा मिश्रा, श्रेया चौबे, शिवम् चौबे,प्रीतेश चौबे इत्यादि ने प्रतिभाग किया ।


रिपोर्ट:पंकज मिश्रा


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved