सिलेंडर वाली बिटिया`मुस्लिम समाज की देवदूत बनी
19-05-2021 10:09:10 PM

शांहजहांपुर:जिले में एक बेटी ने व्यक्तिगत प्रयासों से न केवल पिता के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध किया बल्कि अब वह आम लोगों के लिए भी बड़ी मददगार बन गई है. लोग उसे 'सिलेंडर वाली बिटिया' के नाम से जानने लगे हैं।
कोरोना संक्रमण से हर तरफ डर का माहौल दिखाई पड़ता है. सभी यहीं जानना चाहते हैं कि कब तक इस महामारी से मुक्ति मिल पाएगी. इस एक वायरस ने कई परिवारों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया है. कई बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया है. कोरोना की दूसरी लहर में हर रोज कई ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जो झकझोर कर रख देती हैं. दिनभर में कई ऐसे वीडियो और फोटो दिख जाते हैं, जिन्हें देखकर हिम्मत जवाब देने लगती है. लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें भी होती हैं, जिन्हें देखकर आशा की एक नई किरण महसूस होती है। कुछ ऐसी ही तस्वीर यूपी के शाहजहांपुर से सामने आई है जहां एक मुस्लिम लड़की ने एक अलग ही मिसाल कायम की है। यह लड़की आज घर घर जाकर लोगों को ऑक्सीजन पहुंचा रही है जिसे आज हर कोई ऑक्सीजन वाली बिटिया कह कर पुकार रहा है। फिलहाल ऑक्सीजन वाली इस बिटिया की जिले में हर कोई सराहना कर रहा है।
फिलहाल दूसरों की जान बचाने के लिए अर्शी की दौड़-धूप को देखते हुए लोगों ने उन्हें ऑक्सीजन वाली बिटिया कहना शुरू कर दिया है अर्शी कहती हैं कि दूसरों की मदद कर उन्हें बहुत ही सुकून मिलता है वही आज इस ऑक्सीजन वाली बिटिया की हर कोई जमकर सराहना कर रहा है।
रिपोर्ट सरिता यादव
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *