सड़क हादसों में किशोर व महिला की मौत
02-06-2021 07:01:33 AM

जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में किशोर व महिला की मौत हो गई और वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी सभापति मौर्य का 15 वर्षीय पुत्र साहिल मंगलवार की सुबह किसी कार्य से लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर स्थित कोइरीडीहा बाजार गया था। लौटते समय बाजार में ही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर डीसीएम ट्रक व उसके चालक को पकड़ लिया। मृत किशोर के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट:दीपक मिश्रा
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *