Breaking News

अब कम बजट के साथ नये मॉडल में बनवायें अपने सपनों का घर

14-06-2021 02:08:20 PM


जौनपुर। नगर के लाइनबाजार हुसेनाबाद स्थित आशीवार्द कंस्ट्रक्शन के अधिष्ठाता सिविल इंजीनियर सौरभ चौधरी ने रविवार की देर शाम पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अब जनपद के लोगों को अपने सपनों का घर बनवाने के लिये इधर—उधर भटकने की जरूरत नहीं है। आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन के माध्यम से अनुभवी आर्किटेक व सिविल ​इंजीनियर के द्वारा आप अपने घर को आधुनिक डिजाइन व वास्तु शास्त्र के अनुसार कम बजट में बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को घर बनवाने हेतु अच्छे ठेकेदारों को ढूंढने ​के लिये इधर उधर भटकना पड़ता है। ​उनके द्वारा घर बनवाने के बाद भी कोई न कोई कमी रह जाती है। अब आप अनुभवी इं​जीनियर व आर्किटेक के माध्यम से अपने घर को सुव्यस्थित तरीके बनवायें। श्री चौधरी ने बताया कि आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन भवन निर्माण, हॉस्पिटल, अपार्टमेंट, कॉलेज, स्कूल, मल्टीप्लेक्स बनाने का कार्य कर रही है। इसके साथ हमारे यहां आर्किटेक्चरल प्लान, नक्श लेआउट, प्लानिंग, इंटिरियर एवं एक्सटीरियर, लैंडस्केप डिजाइन की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि जनपद का हर घर सभी सुविधाओं से लैस हो। लोगों को कम पैसे में अच्छे घर का ऐलिवेशन मिले। कम खर्च में माड्यूलर घर उपलब्ध होगा। हमारे द्वारा बनाया गया घर मजबूत व टिकाउ होगा। घर की नींव सामान के रेसीओ पर ​डिपेंट करती है। अगर हमारा नींव मजबूत होगा तो घर टिकाउ होगा। इं. सौरभ चौधरी ने कहा कि बचपन से ही हमें सेवार्थ करने में रूचि रहती थी। यह रूचि हमारे परम पूज्य दादा जी श्री बैजनाथ प्रसाद जी एवं पिताजी अशोक कुमार से प्राप्त हुई। हमारे दादा जी सफल अधिवक्ता के साथ ही साथ सफल राजनीतिज्ञ रहे। वे जलालपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख रहे। इनके मार्गदर्शन से ही मुझे इंजीनियर बनने की प्रेरणा मिली। दादा जी का सपना था कि लोगों को कम बजट में अच्छा व टिकाउ घर उपलब्ध हो। हमारा सपना हैं कि जनपदवासियों को मैं सदैव अपनी सेवा दे सकूं। हमारे बड़े पापा केराकत विधायक दिनेश चौधरी एवं चाचा जी वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार जी व ​कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया का पूरा आशीर्वाद व सहयोग हमें हमेशा प्राप्त होता रहता है। इन्हीं के सहयोग से हम सफलता की ओर बढ़ने में पूरी मेहनत व लगन के साथ कार्य कर रहे हैं। सभी का स्वागत डा. अविरल कुमार एवं लकी चौधरी ने किया। आये हुए सभी लोगों के प्रति सहभागी विशी तिवारी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शुभम चौधरी लकी, ऋषिकेश  श्रीवास्तव धर्मराज कनौजिया ,शुभम श्रीवास्तव, इं. विकास राय, आर्किटेक अमरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्ट:दीपक मिश्रा


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved