अध्यात्म मे रम गये रामानंद सागर के कृष्ण
25-06-2020 10:45:11 PM

कृष्ण का रोल करने वाले सर्वदमन डी बनर्जी दर्शकों के दिमाग में ऐसे घर कर चुके थे कि पूजा के वक्त आंखें बंद करने पर लोगों को वही दिखाई देते थे. वो सीरियल वाली उनकी मुस्कान कोई भूल नहीं सकता
रामानंद सागर की श्री कृष्णा में सर्वदमन बनर्जी
इस सीरियल के अलावा सर्वदमन ने आदि शंकराचार्य, दत्तात्रेय और स्वामी विवेकानंद जैसे धारवहिंक व फिल्मो मे अभिनय किया। शंकराचार्य को 1983 का बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. लास्ट टाइम सर्वदमन एमएस धोनी फिल्म में दिखे थे। आजकल सर्वदमन ऋषिकेष में रहते हैं. नदियों और पहाड़ों के बीच स्वर्गनुमा माहौल में अपना एक मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं, देश विदेश से आने वाले लोग उनके यहां योग और मेडीटेशन के फायदे उठाते हैं. इसके अलावा पंख नाम का एक NGO है जिसके जरिए वो तकरीबन 200 बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखते हैं और 50 महिलाओं को ढंग की जिंदगी बिताने लायक बनाने के लिए काम की ट्रेनिंग दिलाते हैं.
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *