Breaking News

भारत vs न्यूजीलैंड टेस्ट मैच: प्रशासन ने मारा 70 फीसद एंट्री पास पर हाथ, UPCA को सिर्फ 30 प्रतिशत

23-11-2021 09:15:04 PM

 

India vs New Zealand Test Cricket Match in kanpur: यूपी के कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम को लगभग 5 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी का मौका मिला है. यह मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होना है. मैच देखने के लिए एंट्री पास की जद्दोजहद के बीच पवेलियन के 70 प्रतिशत पास जिला प्रशासन ने ले लिए. वहीं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को डायरेक्टर पवेलियन और न्यू प्लेयर्स पवेलियन के लिए महज 30 फीसद एंट्री पास ही रखे गए हैं.
सूत्रों की मानें तो एंट्री पास को लेकर कई दौर की बैठक हुईं, जिसमें आखिरकार कानपुर प्रशासन ने 70 प्रतिशत पास ले लिए. हालांकि शुरुआत की बैठकों में तय हुआ था कि 70 प्रतिशत पास उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लेगा और 30 प्रतिशत एंट्री पास जिला प्रशासन को मिलेंगे. दरअसल, लम्बे समय बाद मैच होने के चलते हर कोई मैच का लुफ्त उठाना चाहता है. ऐसे में पास लेने वालों की संख्या भी खासी है
75 प्रतिशत ही भरा जाएगा स्टेडियम
कोविड नियमों के चलते ग्राउंड की क्षमता के 75 प्रतिशत लोगों को ही एंट्री मिलेगी. ग्रीन पार्क मैदान की कुल क्षमता 29989 है, जिसमें 15586 दर्शकों के लिए टिकट और 14403 पास रखे गए हैं. इसमें 75 प्रतिशत को देखा जाए तो दर्शक क्षमता लगभग 22500 होगी. इनमें से 11690 टिकट हैं और 10802 पास होंगे.
बंद कमरे में बैठकों के दौरान उभरे मतभेद
इस मामले बंद कमरे में भले ही बैठकों के दौरान मतभेद हुए हैं, लेकिन इस पूरे प्रकरण पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का कोई भी पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हर किसी की कोशिश है कि मैच को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जा सके, इसलिए फिलहाल यूपीसीए के पदाधिकारी चुप्पी साधे हैं. इस मामले पर यूपीसीए के पदाधिकारियों में नाराजगी तो है, लेकिन वह प्रशासन के विरोध में खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहा है. अंदर से नाराजगी की बातें सामने आने लगी हैं.

Green Park
कानपुर । 
Social Media Incharge
अक्षत शुक्ला


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved