Breaking News

अंततः यू एस ए ने विश्व स्वास्थ संगठन से अपने हाथ खींचे।

08-07-2020 02:47:22 PM

 

कोरोनावायरस के फैलाव में चीन के रोल को लेकर अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप के आरोप और उस पर विश्व स्वास्थ संगठन की चुप्पी से उत्तपन विवाद ने सोमवार को निर्णायक मोड़ ले लिया। अमेरिका ने विश्व स्वास्थ संगठन पर चीन के साथ साठ गाठ का भी आरोप लगाया है ।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल माह से ही खुलकर कहना शुरू कर दिया था कि विश्व स्वास्थ संगठन चीन के प्रभाव में कार्य कर रहा है और कोरोनावायरस के तथ्यों को छिपाया है। ट्रंप ने विश्व स्वास्थ संगठन को छोड़ने की धमकी भी से दी थी।

सोमवार को अंततः यू एस के विदेश विभाग ने यू एन ओ के महासचिव को पत्र लिखकर विश्व स्वास्थ संगठन को छोड़ने के अपने निर्णय से अवगत करा दिया। हालाकि इस प्रक्रिया में एक वर्ष लगेगा यानि 6 जुलाई 2021 से अमेरिका विश्व स्वास्थ संगठन का सदस्य नहीं रहेगा।

अमेरिका के इस निर्णय से विश्व स्वास्थ संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है और उसका अस्तित्व को ही खतरे में आ गया है। अमेरिका इस संगठन को सबसे अधिक आर्थिक योगदान देता रहा है। सूचना के अनुसार यू एस लगभग 400 मिलियन डॉलर विश्व स्वास्थ संगठन प्रति वर्ष योगदान दे रहा था।

यू एस के इस कदम की आलोचना भी हो रही है । ऐसे समय में जब विश्व वैश्विक महामारी COVID 19 से बुरी तरह पीड़ित है और वैज्ञानिक इसके रोक थाम के लिए वैक्सीन का विकास करने में लगे है, विश्व स्वास्थ संगठन के कमजोर होने से COVID से लड़ाई कमजोर पड़ेगी। ऐसे में यू एस को विश्व स्वास्थ संगठन के ढाचे और कार्यप्रणाली में बदलाव करना चाहिए था , उसे छोड़ने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

दीपक के.एस
राज्य मान्यता प्राप्त
लखनऊ:यू. पी


Comentarios

No Comment Available Here !

Leave a Reply

अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *

भारतवर्ष

अगर आपके पास कोई समाचार हो तो आप हमे jaibharatvarsh4@gmail.com पर भेज सकते हैं। >>

Copyright 2020. All right reserved